स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक को दिया ज्ञापन

in #jhalawar2 years ago

झालावाड़ -IMG-20220609-WA0048.jpgस्थानीय निकाय विभाग की क्षेत्रीय उपनिदेशक दीप्ति मीणा को एक ज्ञापन नगर परिषद के उप सभापति प्रदीप सिंह राजावत और पार्षदो ने दिया, जिसमे पात्र लोगो के पट्टे नही बन पा रहे है इस वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल पा रहा है झालावाड़ शहर में लगभग 23 कॉलोनियों जो पूर्व में चिन्हित हुई थी, उनमे से आज दिनांक तक एक भी कॉलोनी में पट्टे नही मिल पाए, इसके साथ ही कालबेलिया बस्ती, बंजारा बस्ती, नई जेल रोड, धनवाड़ा कच्ची बस्ती, राड़ी के बालाजी कच्ची बस्ती, एवं अन्य बस्तियां जो कि सरकार के द्वारा जिन्हें सभी आवश्यक सुविधाओं को देने के लिये निर्देशित किया गया है, उसके उपरांत भी इन परिवारों को पट्टे नही मिल रहे है, जो कि एक गंभीर विषय है, यह सभी परिवार बीपीएल की श्रेणी में आते है, अगर समय रहते इनको पट्टे मिल जाय तो प्रधानमंत्री जनआवास योजना का भी लाभ इन लोगो को मिल सके, ज्ञापन देने में ये लोग मौजूद रहे नगर परिषद उप सभापति प्रदीप सिंह राजावत ,पार्षद इनाम ज़फर, राजेन्द्र सुमन, पंकज शर्मा, अशोक कहार, अनिल सुमन, हरि सिंह यादव, शादाब खान आदि !