अनाधिकृत रूप से बेच रहे बिना कंटेन्ट के कृषि खाद के गोदाम पर छापेमारी , गोदाम सीज

in #jhalawar2 years ago

IMG-20220619-WA0054.jpg

चौमहला/झालावाड़: झालावाड जिले के चौमहला कस्बे में रविवार को कृषि विभाग कि ओर से नकली खाद बेचने वालो पर कार्रवाई करते हुए गंगधार पुलिस की मौजूदगी में गोदाम सीज कर कार्रवाई की है। चौमहला कस्बे के बिलावली रोड स्थित एक मकान में चल रहा था नकली खाद का कारोबार।
भवानीमंडी सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) राजेश विजय ने बताया कि हमें तीन-चार दिन पहले भवानीमंडी के किसानों ने जानकारी दी कि कुछ लोग गाँव-गाँव में डीएपी खाद के नाम पर जैविक डीएपी खाद बेच रहे है। जिसके बाद विभाग कि ओर से सभी फील्ड कर्मचारियों को अपने अपने क्षैत्र में निगरानी के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में शनिवार को चौमहला क्षैत्र में फील्ड कर्मचारियों के साथ सर्च ऑपरेशन किया गया। जिसमें रविवार को बिलावली रोड स्थित अनिल भंडारी के मकान में आधा शटर खोलकर अनिल भंडारी के मकान में आधा शटर खोलकर कुछ लोगों द्वारा खाद सप्लाई करने का शक हुआ। जिस पर गोदाम की तलाशी ली गई। गोदाम में उपस्थित शंकरपुरी पुत्र बाबूपूरी निवासी आलोट मध्यप्रदेश, सुरेशसिंह निवासी पड़ासली एवं राधेश्याम वर्मा निवासी खुरचनीया राजस्थान से पूछताछ की। यह लोग बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से खाद का स्टॉक कर विक्रय कर रहे हैं, जो कि गैरकानूनी है गोदाम में भू- पावर जैविक खाद के लगभग 265 कट्टे, गोल्ड पावर जैविक उर्वरक के 500 कट्टे,बायोपोटाश लिक्विड के 6 बॉक्स, पृथ्वी धन ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के 8 बैग, नीम ऑयल के 13 बॉक्स,पावर मिल के 13 बॉक्स मौके पर मिले। जिनके जांच हेतु सैंपल लिए गए एवं उर्वरक परीक्षण प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा जाएगा। गोदाम सीज की कार्रवाई थाना गंगधार पुलिस की उपस्थिति में की गई। कार्रवाई टीम में कृषि विभाग के सहायक निदेशक राजेश विजय भवानीमंडी, सहायक कृषि अधिकारी हरिशंकर कोली,डॉ विशाल जैन,कृषि पर्यवेक्षक दीपक शर्मा,लेखराज प्रजापत, कन्हैया लाल वर्मा,रमेश कुमार, काशीराम, कालूलाल, पुलिस कांस्टेबल गोपाल लाल उपस्थित रहे। साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के सभी किसानों को सलाह दी कि खरीफ फसलों की बुवाई के लिए खाद बीज दवाइयां अधिकृत विक्रेता से ही खरीदें एवं ऐसे किसी भी अनाधिकृत विक्रेता से जो बाजार में ट्रैक्टर, ट्राली, पिकअप मोटरसाइकिल आदि पर खाद एवं बीज बिक्री करते हैं उन से नहीं खरीदें।

Sort:  

Good job