राष्ट्रध्वज का अपमान: हरियाणा में अधेड़ व्यक्ति ने जलाया तिरंगा, बोला- मुझे जेल करवा दो

in #jhajjar2 years ago

देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर हर घर तिरंगा मुहिम के तहत लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा लगाया और जश्न-ए-आजादी मनाई। जगह-जगह जुलूस निकाले। मगर हरियाणा के झज्जर जिले में तिरंगे को जलाने का मामला सामने आया है। यह घटना गांव सासरौली की। तिरंगा जलाने का वीडियो एक ग्रामीण ने बना लिया। अब यह सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में आरोपी अधेड़ यह कहता नजर आ रहा है कि मैंने ये जलाया तिरंगा और तुम मेरी जेल करवा दो। इतना कहते ही वह अधेड़ माचिस की तिली से तिरंगे को जलाने लगता है।

तिरंगे का अपमान होते देख ग्रामीण सुरेंद्र से रहा नहीं गया और उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस टीम को सूचित किया। डायल 112 की टीम ने मौके का मुआयना किया और तुरंत झाडली चौकी में सूचना दी और मामले से अवगत कराया। पुलिस टीम मौके भी मौके पर पहुंची। उन्होंने शिकायतकर्ता सुरेंद्र की शिकायत पर आरोपी जगदीश निवासी सासरौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी।

शिकायतकर्ता सुरेंद्र निवासी सासरौली ने बताया कि वह दलित चौपाल सासरौली में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के साथ झंडा फहरा रहा था। तभी मेरा पड़ोसी जगदीश भी वहां पहुंच गया और उसने वहां चौपाल में ही झंडा उतारकर जलाने की कोशिश की लेकिन मेरे विरोध करने पर आरोपी ने मेरे साथ गाली गलौज और लड़ाई झगड़ा करने लगा और फिर अपने घर के सामने बैठकर तिरंगा जलाने लगा। मैंने इसका वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया है और तुरंत कार्रवाई की मांग की। जांचकर्ता रामपाल ने बताया कि आरोपी को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Screenshot_20220816-181715_Chrome.jpg