जलभराव बनी समस्या,, बारिश का पानी जमा होने से ग्रामीण परेशान

in #jawar2 years ago

IMG_20220718_111610.jpgझालावाड़ जिले की बांसखेड़ा ग्राम पंचायत के छान गांव में नालिया नही होने से सड़क तालाब में तब्दील होती नजर आ रही है हम आपको बता दे की ग्राम पंचायत में जाने वाले रास्ते पर बारिश का पानी भर जाने से लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा
गांव के बच्चे इस रास्ते से होकर स्कूल में पढ़ने जाते है लेकिन गौर करने वाली बात यह भी हे की इसी रास्ते से सरपंच इस्माइल खा और सचिव नेनक राम भी ग्राम पंचायत में जाते है लेकिन इनको अभी तक सड़क पर भरा पानी नजर नही आया ग्रामीणों की माने तो यहां सड़क पर भरे पानी में रोजाना स्कूल के बच्चो से लेकर ग्रामीण गिरते देखे जा सकते हे लेकिन फिर भी ग्राम पंचायत के अधिकारीयो द्वारा पानी निकासी को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई हे शायद ग्राम पंचायत के अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में आंखे मूंद करके बैठे है
अब देखने वाली बात यह हे की खबर चलने के बाद ग्राम पंचायत के अधिकारीयों के कानों में जूं रगेगी या नही यह तो वक्त बतायेगा