पराहित में चला बाबा का बुलडोजर...

पराहित में चला बाबा का बुलडोजर
1656396536601.jpg
मछलीशहर तहसील के पराहित गाँव के निवासी चंद्रशेखर मिश्र की पैतृक जमीन पर भूमाफिया मुनिलाल यादव ने लगभग 3 बिस्वा जमीन पर छप्पर रखकर गुमटी रख कर एवं जमीन के कुछ हिस्से जबरन मिट्टी पाटकर कब्जा जमा लिया गया था। उक्त के क्रम में कुछ दिन पहले भूमाफिया मुनिलाल यादव के आतंक के कहर से पीड़ित चंद्रशेखर मिश्र ने उपजिलाधिकारी महोदय मछलीशहर से प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार की थी। उपजिलाधिकारी महोदय ने शिकायत पत्र को संज्ञान में लेकर राजश्व निरीक्षक महोदय को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। उपजिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार राजश्व निरीक्षक मय टीम द्वारा पैतृक जमीन का सीमांकन कर भूमाफिया के द्वारा किये गए अवैध कब्जे पर नोटिस चश्पा कर दिया गया था। लेकिन फिर भी दबंग किस्म का भूमाफिया मुनिलाल यादव अवैध कब्जा हटाने के लिए तैयार नही हुआ । शोमवार को हल्का लेखपाल के द्वारा भारी पुलिस बल व प्रशासन के साथ भूमाफिया द्वारा किया गया अवैध कब्जा खाली कराया गया लेकिन राजश्व निरीक्षक महोदय के सीमांकन के अनुसार अभी भी भूमाफिया का कब्ज़ा पैतृक जमीन से सटे चकमार्क की भूमि एवं आंशिक रूप से चंद्रशेखर मिश्रा की भूमिधरी आराजी में है । जिसको पूर्ण रूप से कब्जा मुक्त कराने के लिए पीड़ित चंद्रशेखर मिश्र द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से उच्चाधिकारियों को सूचित किया जा रहा है।