शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, दो लाख नगदी सहित दस लाख का नुकसान

शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, दो लाख नगदी सहित दस लाख का नुकसान

images-2-3.jpg

सिकरारा , जौनपुर- प्रयागराज मार्ग पर फतेहगंज बाजार में मंगलवार को दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। परिजनों का दावा है कि आग में दो लाख नगदी सहित लगभग दस लाख का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।
उक्त बाजार निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक मनीराम गुप्ता के पुत्रों ने सहज जन सेवा केंद्र, फर्नीचर, बर्टन, रजाई गद्दा व आलमारी की दुकान कर रहे थे। दुकान के पुछले भाग में मकान बनाकर वे सभी रहते है। मंगलवार को दिन में लगभग आठ बजे परिवार के लोग मकान के अंदर व बाहर दुकान की सफाई कर रहे थे, दुकान का मुख्य द्वार बंद था। खिड़कियों से धुआं निकलता देख बाहर साफ- सफाई कर रहे उनके पुत्र राजेश कुमार गुप्ता घबरा गए। दुकान के अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटे इतना भयानक रूप धारण कर ली थी कि अंदर जाना नामुमकिन हो गया। आग की लौ व धुंआ से मकान में रहने वाले परिवार के लोग भयजदा हो गए। शोर सुनकर बाजारवासी मौके पर पहुंचे और पीछे से छत पर चढ़कर पीछे का दरवाजा खोला और परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग की चपेट मे आने से दुकान में रखा लगभग दो लाख नगदी, फर्नीचर का सारा सामान, बर्तन, रजाई गद्दा, घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग से मकान का गाटर टूट कर गिर पड़ा साथ ही लोहे की गाटर भी गलकर टेढ़ा हो गया। आग बुझाने के लिए राहगीरों की भीड़ वहां एकत्रित हो गई। इस दौरान मार्ग जाम हो गया था। डेढ़ घण्टे तक बाजारवासी व राहगीर आग बुझाने में नाकाम रहे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।