साइबर अपराधों से रहे सजग, जानकारी ही सही बचाव है

in #jaunpurnews2 years ago

साइबर अपराधों से रहे सजग, जानकारी ही सही बचाव हैIMG-20220504-WA0035.jpg

श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के आदेशानुसार माह के प्रत्येक प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में नगर क्षेत्र के शकरमण्डी स्थित सेंट जेवियर्स कान्वेंट स्कूल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, श्री अजय साहनी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक (नगर ) डॉ. संजय कुमार के नेतृत्व में छात्र/छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को साइबर क्राइम से संबंधित बचाव की जानकारी दी गई।

आज दिनांक-04.05.2022 को सेंट जेवियर्स कान्वेंट स्कूल में कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्कूल की छात्राओं ने तिलक लगाकर आये हुए मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ( नगर ) डॉ. संजय कुमार एवं ओम प्रकाश जायसवाल का अभिनंदन किया। इसके उपरान्त विद्यालय प्रबंधक श्रीमती सुनीता चंद्रा एवं प्रधानाचार्य अनिल गुप्ता ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया।
जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ( नगर ) डॉ. संजय कुमार ने कहा कि साइबर अपराध के शिकार होने से बचने के लिए मोबाइल और कम्युनिकेशन गजट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सोशल साइट्स ऐप के उपयोग से पहले उसकी प्राइवेसी जरूर चेक करनी चाहिए। मोबाइल पर किसी को भी अपने एटीएम और बैंक सम्बंधित कोई भी जानकारी न दे। ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए भी सजगता बरतनी चाहिए।
साइबर विशेषज्ञ ओमप्रकाश जायसवाल ने को जानकारी देते हुए बताया कि जीवन भर की कमाई एक झटके में गंवाने वाले लोगों में यदि जागरूकता आ जाए तो लोग ठगी का शिकार न हो। साइबर फ्रॉड के लगातार बढ़ते मामले और उससे निजात पाने के कई तरीके समय समय पर बताए जाते है। लेकिन फिर भी साइबर फ्राड थमने का नाम नहीं ले रहा है। फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर मित्रों से रुपये मांगने का धंधा इन दिनों काफी जोरों पर है। हनी ट्रैपिंग जैसे मामलो में लोगो को इस तरह के फ्रॉड के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
ओमप्रकाश जायसवाल ने ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए निम्न उपाय बताये है -:
-किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर उसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही लें, क्योंकि साइबर ठगों ने अपने मोबाइल फोन नंबरों को विभिन्न आनलाइन कंपनियों के कस्टमर केयर के नाम से गूगल पर अपडेट कर रखा है।
-कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर कभी भी एटीएम, खाते व क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी नहीं मांगता। इसलिए कभी भी फोन काल पर बैंक से संबंधित जानकारी शेयर न करें।
किसी भी क्यूआर कोड से पेमेंट लेते या देते समय पूरी सतर्कता बरतते हुए यह जरूर देखें कि क्यूआर कोड पेमेंट लेने वाला है या देने वाला।
-किसी को भी मोबाइल या फ़ोन पर अपने खाते का विवरण न दे
-आनलाइएं शॉपिंग या पेमेंट करते हुए विशेष सावधानी रखे
-फेसबुक इत्यादि सोशल साइट्स के पासवर्ड बेहद गोपनीय रखे और समय समय पर बदलते रहे

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक श्रीमती सुनीता चंद्रा एवं प्रधानाचार्य अनिल गुप्ता द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ( सिटी ) डॉ. संजय कुमार, साइबर विशेषज्ञ ओम प्रकाश जायसवाल एवं शकरमण्डी पुलिस चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

इस मौके पर विद्यालय परिसर के अध्यापक के साथ 200 से ज्यादा छात्र/छात्राये उपस्थित रहे।