रसोई गैस सिलेंडर लिकेज छप्पर में लगीं आग एक की मौत चार झुलसे

जौनपुर। रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज से छपपर में लगी आग में पांच लोग झुलस गये तो एक की मौत हो गयी। रसोई गैस में लीकेज की वजह से गुरुवार की भोर छप्‍पर में अचानल आग लग जाने से पति-पत्‍नी बच्चे सहित पांच लोग गंभीर रुप से झुलस गये एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है। महराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली निवासी अखिलेश विश्‍वकर्मा व सुरेश विश्‍वकर्मा के छप्‍पर में अचानल आग लग गयी भोर में बच्‍चे को पिलाने के लिए दूध गर्म करने के लिए अखिलेश की पत्‍नी नीलम विश्‍वकर्मा ने जैसे ही माचिस जलाया कि आग फैल गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया ऐसे में घर में सो रहे तीन वर्षीय श्रेयांश ए वर्षीय शिवांश एवं नीलम विश्‍वकर्मा तथा अखिलेश 1655976767225.pngविश्‍वकर्मा बुरी तरह से आग की लपटों से घिरने से झुलस गये। आग बुझाने पहुंचे सुरेश विश्‍वकर्मा भी बुरी तरह से झुलस गये। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया लेकिन तबतक छप्‍पर में रखा गृहस्‍थी का सम्‍पूर्ण सामान अनाज, बिस्‍तर, चारपाई, कपड़ा, बर्तन सब कुछ जलकर नष्‍ट हो गया था। ग्रामीण पांचों को इलाज के लिए सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र महराजगंज ले गये। गंभीर रुप से घायल पांचों को जिला अस्‍पताल रेफर कर दिया गया। सुरेश विश्‍वकर्मा की हालत नाजुक बतायी जा रही थी जिन्‍होने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आग के तांडव से भाई के परिवार को बचाने गये सुरेश विश्‍वकर्मा की झुलसने के कारण मौत हो गयी।

Sort:  

So sad