जौनपुर वाले भूल गए पुरानी कचहरी ।

in #jaunpur2 years ago

जौनपुर। कचगाव जिले। की मुख्य बाजारों में से एक है मगर आज भी वह विकास की मुख्य धारा से कई किलोमीटर दूर नजर आता है। क्योंकि शहर से करीब छ किलोमीटर की दूरी पर स्थित कचगाव बाजार में वोटो की बात करे तो करीब 35000 से 40000 हजार से ज्यादा का वोट बैंक है मगर आज तक कचगाँव का विकास चुनावो में कभी मुद्दा ही नहीं बना। सड़को में पूरे वर्ष पानी भरा रहता है। और अवजाहि में भी समस्या होती है और इसी वजह से खतरा भी हो जाता है।वजह कुछ भी हो लोगो की निष्क्रियता भी इसके लिए जिम्मेदार है क्योंकि यहाँ के लोगो का रवैया भी ऐसा है कि हमसे क्या मतलब वाली नीति भी इसके लिए जिम्मेदार नजर आते हैं की कम से कम कोई तो आगे आये और जिम्मैदात् की भूमिका निभाए। वैसे इस बारे में आपके क्या विचार है हमे कॉमेंट कर के जरूर बताए। और अगर खबर अच्छी लगे तो लाइक करे और फॉलो करे ताकि हमारी आजाद पत्रकारिता को बल मिले।
शुक्रिया ।

IMG_20220507_201033.jpgजौनपुर से शैलेश यादव की रिपोर्ट।