प्राथमिक विद्यालय की बदलती तस्वीर , क्या ग्राम प्रधान की मेहनत लायेगी रंग।

in #jaunpur2 years ago

जौनपुर। जिले की प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर को बदलने में प्रधानाचार्य के साथ साथ ग्राम प्रधान की का सहयोग भी प्रसंसनीय है अब चाहे धर्मापुर गाँव के प्राथमिक विद्यालय की चर्चा भी पूरे प्रदेश मे है क्योंकि इस पृथमिक विद्यालय में एक दिन में रिकॉर्ड एडमिशन किया गया। इसी तर्ज पर प्राथमिक विद्यालय इस्मैला की भी तस्वीर बदल रही है यहाँ ग्राम प्रधान के सहयोग से विद्यालय में वालीबाल का कोर्ट और बैडमिंटन का कोर्ट भी बन गया हैं। ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद यादव से बात चीत मे जनकारी मिली कि उक्त कार्य काल में विकास कार्यो में ग्राम सभा में जहाँ सड़को का इंतजाम नहीं हैं वहाँ पर पहुचाना हैं और गाव के बच्चों का भविष्य बनाने के लिए विद्यालय का विकास किया जायेगा और आने वाले समय में स्मार्ट क्लास भी चलेगा चुकी विद्यालय में 100 के करीब बच्चे पड़ते हैं जो कि गाव के ही गरीब परिवारों से आते हैं । विद्यालय में भोजन भी बच्चों को रुटिन से मिलता है जैसे फल दूध इत्यादि।
जौनपुर के विकास के लिए और पक्की खबरो के लिए हमे फॉलो करें और हमारी आजाद पत्रकारिता को बल मिले।

जौनपुर से शैलेश यादव। IMG_20220510_134025.jpg![IMG_20220510_134025.jpg](IMG_20220510_134015.jpgIMG_20220510_133952.jpg