अब गंदगी के भरोसे है जौनपुर का पर्यटन।

in #jaunpur2 years ago

IMG_20220507_204739.jpgजौनपुर। जिले की पर्यटन की बात करे तो मुख्य रूप से शाही किला , अटाला मस्जिद, शाही पुल, त्रिलोचन महादेव मंदिर, और वन विहार जो कि पर्यटन को आकर्षित करते हैं मगर इन सब में कोई चीज आकर्षित करने वाली है तो वो गंदगी सबसे पहले नजरो में आती है अगर शाही पुल की बात करे तो वो अतिक्रमण से कराह रहा है और शहर पूरी तरह जाम और गंदगी का मार झेल रहा है और वन विहार की बात करे तो मंदिर को छोड़ कर और बाकी जगह जो गंदगी का अंबार लगा है कि देखने में भी शानदार लगता है क्योंकि जगह जगह टीले बनें हैं आकर्षित करने के लिए मगर कोई जिम्मेदार इस बारे में कुछ भी कहने से बचता रहा । मगर अब जो भी देखता है इस दृश्य को यही कहता है का जौनपुर की पर्यटन अब गंदगियो के भरोसे ही है। इस बारे में आपकी क्या राय है हमे कॉमेंट कर के अवश्य बताए और खबरो को लाइक करे। ताकि हमारी आजाद पत्रकारिता को बल मिले। शुक्रिया।

जौनपुर से शैलेश यादव IMG_20220507_204759.jpg