थाना सरायख्वाजा, सर्विलांस व स्वाट की सयुक्त टीम ने दो शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार

in #jaunpur2 years ago

थाना सरायख्वाजा, सर्विलांस व स्वाट की सयुक्त टीम ने दो शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा कारतूस, लूट की नकदी, कागजात व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद
अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण में सरायख्वाज व स्वाट पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 245/22 धारा 392/120बी/411 भादवि के वाछिंत अभियुक्त सुन्दरम सोनकर उर्फ पंडित सोनकर निवासी बेहडा थाना केराकत जनपद जौनपुर व अजय सोनकर उर्फ चिथरु पुत्र भारत सोनकर निवासी मिल्कोपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को सिद्दीकपुर तिराहे से मुखबिर खास की सूचना पर आज समय करीब 5.15 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त सुन्दरम सोनकर के पास से एक तमंचा 32 बोर मय 2 कारतूस व लूट के 9250 रुपये व दूसरे अभियुक्त अजय सोनकर उर्फ चिथरु उपरोक्त के पास से एक तमंचा 12 बोर मय दो कारतूस, लूट के 4670 रुपये, एक मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस जो लूट में प्रयोग की गयी है व एक बैग जिसमें समूह के कागजात बरामद किये गया । उल्लेखनीय है कि उक्त गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण द्वारा अपने अन्य साथी रोहित शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा निवासी बसन्तपुर थाना सिधौरा जनपद वाराणसी ग्रामीण, आकाश सिंह पुत्र लौटानी सिंह निवासी मिल्कोपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर, हर्ष उर्फ आयूष सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी बेहडा थाना केराकत जनपद जौनपुर के साथ योजना बद्ध तरीके से दिनांक-02.08.2022 को सिद्दीकपुर संस्कार भवन के पास से लूट की घटना को अंजाम दिया था।

IMG-20220826-WA0010.jpg

आज बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-260/22 धारा-3/25 आर्मस एक्ट बनाम सुन्दरम सोनकर उर्फ पंडित सोनकर निवासी बेहडा थाना केराकत जनपद जौनपुर व मु0अ0सं0-261/22 धारा-3/25 आर्मस एक्ट बनाम अजय सोनकर उर्फ चिथरु पुत्र भारत सोनकर निवासी मिल्कोपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।