खगोल वैज्ञानिक का सपना पाले आगे बढ़ रहा प्रखर 11वी कक्षा का छात्र करता मनमोहक पेंटिंग

in #jatara2 years ago

खगोल वैज्ञानिक का सपना पाले आगे बढ़ रहा प्रखर

11वी कक्षा का छात्र करता मनमोहक पेंटिंग
IMG-20220817-WA0023.jpg
सददाम राइन पत्रकार
पलेरा। अपने नाम को सार्थक करते हुए 11वी कक्षा का एक छात्र बहुमुखी प्रतिभा का धनी है। शासकीय मॉडल स्कूल पलेरा में कक्षा 11 में गणित संकाय से पढ़ाई कर रहा प्रखर विश्वकर्मा पढ़ाई में तो अब्बल है ही। साथ मे मनमोहक पेंटिंग भी करता है। प्रखर का सपना है कि वह एक सफल खगोल वैज्ञानिक बने। पलेरा तहसील के ग्राम लारौन निवासी रघुनंदन विश्वकर्मा का 16 वर्षीय पुत्र प्रखर विश्वकर्मा 8 वर्ष की उम्र से पेंटिंग कर रहा है। प्रखर ने अभी तक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, जतारा भाजपा विधायक हरिशंकर खटीक, जनपद अध्यक्ष पलेरा अध्यक्ष अतुल खटीक, थाना प्रभारी पलेरा मुकेश शाक्य, पलेरा तहसीलदार डॉ. अवंतिका तिवारी की पेंटिंग बनाई है। प्रखर का कहना है कि वह भविष्य मे एक सफल खगोल वैज्ञानिक बनना चाहता है। जबकि पेंटिंग करना उसका शौक है।IMG-20220817-WA0018.jpg

Sort:  

सद्दाम भाई खबर शानदार