जनसुनवाई में आई बुजुर्ग आवेदिका के घर पर पहुंचे एसडीएम

गुड गवर्नेंस की झलक

कलेक्टर के निर्देश पर आवेदिका के घर पहुंचे एसडीएम

जांच कर मौके पर ही आबादी भूमि का पट्टा एवं बीपीएल कार्ड बनाने की कार्यवाही की गई

जिले में गुड गवर्नेंस की एक अच्छी पहल देखने को मिली। कलेक्टर श्री संदीप जी आर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई में ग्राम गुड़ा कला तहसील लवकुशनगर की निवासी बुजुर्ग महिला हसमत खातूनआबादी भूमि पट्टे एवं बीपीएल कार्ड से संबंधित आवेदन लेकर पहुंची थी। कलेक्टर ने त्वरित एसडीएम को आवेदन ट्रांसफर करते हुए जाँच करते हुए आवेदिका को दोनों आवेदनों के संबंध में लाभान्वित करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एसडीएम लवकुशनगर श्री राकेश सिंह परमार एवं राजस्व अधिकारियों के साथ आवेदिका के घर पहुंचकर दोनों प्रकरणों की जांच की। जांच में बुजुर्ग महिला पात्र पाई गई। जिससे उन्हें मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत आबादी भूमि में पट्टा प्रदान किए जाने एवं बीपीएल कार्ड बनाने की कार्यवाही की गई। कलेक्टर की पहल पर गुड गवर्नेन्स की झलक देखने को मिली है।