बिजावर जनपद पंचायत के सामने अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहन दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण

बिजावर जनपद पंचायत के सामने अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहन दुर्घटना को दे रहे आमंत्रणIMG_20220525_102407.jpg

बिजावर जनपद पंचायत बिजावर छतरपुर मार्ग हाइवे पर बना है जहां से दिनभर छोटे बड़े वाहनों का आवागमन बना रहता है वही जनपद कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में वाहन खड़े रहते है आधी रोड तक दो पहिया वाहन खड़े रहते जिससे हाइवे से वाहनों को निकालने में दिक्कत होती है अभी 15 दिन पहले एक पंचायत साचिव जनपद कार्यालय से निकलते समय ट्रेक के नीचे आगये थे जिसमें उनकी मौत हो गई थी इसके बाद भी जनपद पंचायत के सामने लोग वाहन खड़े कर देते है जनपद पंचायत के ceo अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि कई वार माना करने के बाद लोग अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़ा कर देते है मेरे द्वारा कई वार माना किया गया लेकिन लोग मान नही रहे अब पुलिस को सूचना देकर ककार्यवाही के लिए लिखूंगाIMG_20220525_102420.jpg