महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हुआ भव्य कार्यक्रम*

in #jan2 years ago

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हुआ भव्य कार्यक्रम
IMG-20220915-WA0256.jpg
राणा प्रताप सिंह चौहान

महेवा,इटावा

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन श्री आत्माराम संस्कृत महाविद्यालय भरईपुर लुधियानी इटावा में श्री विचार सभा संस्कृत महाविद्यालय इटावा के पूर्व प्राचार्य महेश चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पधारे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा डॉ रमाकांत शर्मा ने प्रतियोगी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा सनातन संस्कृति की संवाहक है सभी वेद पुराण उपनिषद संस्कृत में ही है इसलिए संस्कृत सम्बर्धन अति आवश्यक है |
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारी जनता महाविद्यालय अजीतमल की पूर्व विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डॉ कल्पना वशिष्ठ ने उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की सराहना करते हुए बच्चों को संस्कृत भाषा पढने के लिए प्रेरित किया | प्रतियोगिता में जनपद के इकत्तीस विद्यलयों के एक सौ पच्चास विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया | संस्कृत गीत प्रतियोगिता में एस. ए. वी.इन्टर कालेज भर्थना के सूर्यांश प्रथम, निहारिका द्वितीय तथा लोकमान्य रुरल इन्टर कालेज महेवा की निशा तृतीय स्थान पर रहीं|श्लोकान्त्यक्षरी प्रतियोगिता में जनता इन्टर कालेज पूठन सकरोली की रोशनी प्रथम, जवाहर इन्टर कालेज चकर नगर की ज्योति द्वितीय तथा लोकमान्य रुरल इन्टर कालेज महेवा के अंशुमान तृतीय स्थान पर रहे |संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में चौ.सुघर सिंह एजूकेशनल एकेडमी जसवन्त नगर की रुवी प्रथम इसी विद्यालय की खुशबू द्वितीय तथा आरती त्रतीय स्थान पर रहीं| विद्यालय के प्रबन्धक इन्द्रेश नारायण तिवारी ने विजयी छात्रों को मण्डल व प्रान्त स्तर पर विजयी होने की शुभकामनायें दी | संस्कृत गीत प्रतियोगिता के निर्णायक मन्डल में शीतल प्रसाद शोरावाल बालिका इन्टर कालेज की प्रवक्ता डॉ बिन्दु सिंह तथा व्याकरणाचार्य देवेश शास्त्री ने अपनी भूमिका अदा की | श्लोकान्त्यक्षरी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका पूर्व संस्कृत शिक्षक सुरेन्द्र तिवारी व प्रकाश चन्द्र पाण्डेय ने अदा की |संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में जनता इन्टर कालेज के संस्कृत शिक्षक अमोल आर्य तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला जोर के सहायक अध्यापक ब्रह्म कुमार मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका अदा की वहीँ आये हुए अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक/प्रभारी प्रधानाचार्य गौरव गुप्ता एवं रमेश चन्द्र शास्त्री ने किया | कार्यक्रम का सफल संचालन अमोल आर्य व देवेश शास्त्री ने किया तथा अंत अतिथियों का आभार सह आयोजक डॉ ब्रह्म कुमार मिश्र ने प्रकट किया |इस अवसर पर श्री राम आदर्श आयुर्वेदिक संस्कृत महाविद्यालय मन्दिर महेवा से प्रदीप दुवे, संस्कृत प्रवक्ता अंजलि मौर्य,मनु शुक्ला, ज्ञान प्रकाश यादव,राघवेंद्र भगत ,अमर विकास,लोकमान्य रूरल इण्टर कॉलेज महेवा के संस्कृत प्रवक्ता डॉ शिव शंकर यादव ,सहायक अध्यापिका गीता कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे |