लेखपाल के स्थान्तरण की लगाई गुहार

in #jan2 years ago

.इटावा-भूमि को विवादत करने वाले लेखपाल के स्थानांतरण के संबंध में जिलाधिकारी से लगाई पीड़ित ने गुहार
रिपोर्ट-अनिल कुमार गोस्वामी इटावा
इटावा- विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय सूरजमल जैन निवासी जैन बाजार कस्बा व तहसील जसवंतनगर थाना कोतवाली जसवंतनगर जनपद इटावा ने दिनांक 15/06/2022 दिन बुधवार को जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय को एक शिकायती पत्र दिया, प्रार्थी विनोद कुमार जैन ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में शिकायती पत्र की कॉपी करवा कर पत्रकार बंधुओं को देते हुए अवगत कराया कि विगत 7 सालों से लेखपाल अनूप यादव तहसील जसवंतनगर में कार्यरत है जिसने मेरी nh2 हाईवे के किनारे की बेशकीमती जमीन मौजा मलाजनी क्षेत्र के अंतर्गत गाटा संख्या 667 का मेरी बिना मर्जी के स्थान परिवर्तन कर दिया है, इतना ही नहीं प्रार्थी विनोद कुमार जैन ने लेखपाल अनूप यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि लेखपाल अनूप यादव जब से तहसील जसवंतनगर में आया है तब से मेरी भूमि गाटा संख्या 667 पर जितेंद्र यादव उर्फ गुड्डा पुत्र स्वर्गीय सरनाम सिंह निवासी ग्राम प्रतापपुरा थाना कोतवाली जसवंतनगर जनपद इटावा से मिलकर अवैध कब्जा करवा दिया है
गौरतलब है कि- प्रार्थी विनोद कुमार जैन विगत 08 सालों से तहसील स्तर व जिला स्तर एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायती पत्र देने के बावजूद भी अभी तक अवैध कब्जा धारी को हटाने में संबंधित अधिकारी असमर्थ रहे हैं,जब कि उक्त प्रकरण की जांच 2018 पूर्व में रहे तहसीलदर जसवंतनगर सुधीर कुमार को सौंपी गई थी,जिसमे तहसीलदार जसवंतनगर सुधीर कुमार के द्वारा प्रार्थी विनोद कुमार के हक में जांच आख्या पूर्व में रहे एसडीएम को सौंपी गई थी,उस आख्या के क्रम संख्या 01में स्पष्ट लिखा हुआ है कि गाटा संख्या 663 से 667 तक सभी पुराने नंबर 918/1 से 918/05 तक से बने हैं वर्ष 1971 के नक्शा दुरुस्ती के बाद में गाटा संख्या 663 की नक्शा दुरुस्ती की गई परंतु संशोधन के पश्चात गाटा संख्या 663 का स्थान परिवर्तन कर पश्चिम से पूरब कर दिया गया इसी प्रकार समस्त घटाओं का स्थान परिवर्तन कर दिया गया जब की धारा 28 भूमि राजस्व अधिनियम में नक्शा दुरस्ती के तहत गाटों में रकवो की कमी को पूरा किया जाता है स्थान परिवर्तन नहीं किया जाता है
प्रार्थी विनोद कुमार जैन के द्वारा जिलाधिकारी इटावा को शिकायती पत्र देते हुए अनुरोध किया गया है कि लेखपाल अनूप यादव का स्थानांतरण करके उक्त मामले की उच्चसरीय जांच करवाते हुए भू-माफिया से जमीन को मुक्त करवाने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की माँग की गई है |IMG-20220615-WA0244.jpg