विकास खण्ड कार्यालय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

in #jan2 years ago

*विकास खण्ड कार्यालय पर जन जागरूकता कार्यक्रम काIMG_20220616_161831.jpg आयोजन हुआ **

राणा प्रताप सिंह चौहान

महेवा,इटावा
विकास खण्ड महेवा में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति मिशन उत्तर प्रदेश शासन स्वजन फाउंडेशन लखनऊ के माध्यम से ब्लाक स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम हमारे सम्मानित पदाधिकारी गणों की उपस्थित में संचालित किया गया। इस कार्यक्रम के उदघाटन में आदरणीय मुख्य अतिथि,आदरणीय खण्ड विकास अधिकारी श्री निरंजन त्रिवेदी , सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्यामवरन, प्रवीन शाक्य, आई एस बी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राहुल उपाध्याय, खण्ड प्रेरक से मीनाक्षी चौहान, सुशील जी, रतनेश,
जे,ई शिवमंगल सिंह की उपस्थिति में नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला, जल जांच के माध्यम से घर घर पानी की टोंटी तथा शौचालय के उपयोग को प्रेरित करके बताया गया। इसमें हमारे स्वजन फाउंडेशन के जिला क्वार्डिनेटर हरिओम सिंह द्वारा संचालन किया गया। इस कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी जी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी श्यामवरन ,साहयक विकास अधिकारी प्रवीन शाक्य, खण्ड प्रेरक मीनाक्षी चौहान ने हरी झंडी दिखाकर टीमों को ग्राम पंचायतों में रवाना किया। ये कार्यक्रम स्वजन फाउंडेशन लखनऊ की तरफ से कराया गया। इसमें टीम के सुपरवाइजर धीरेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, गुड्डू बाबू, राम नक्षत्र, सचिन भारती जी एवं हमारे सभी टीम ट्रेनर मौजूद रहे।

Sort:  

आपकी खबरों को लाइक कर दिया है,

कृपया मेरी खबरों को भी लाइक कर दे।