आबादी के बीचो-बीच कूड़ाघर बनने से रोके जाने की मांग

in #jan2 years ago

IMG-20230216-WA0184.jpg
बिलासपुर।आबादी के बीचो-बीच बन रहे कूड़ाघर से नाराज सुभाष कॉलोनी के ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए एसडीएम से मिलकर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा हैं।साथ ही ग्रामीणों ने कूड़ाघर को आबादी से दूर अन्य स्थान पर बनवाने की मांग की है।तहसील से सटे दिबदिबा गांव की सुभाष कॉलोनी के ग्रामीण गुरूवार की दोपहर जुलूस की शक्ल में एकत्रित होकर स्थानीय तहसील पहुंचे यहां वह उप-जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी से मिलें और उन्हें अपना एक ज्ञापन सौंपा।जिसमें कहा गया है कि कॉलोनी में ग्राम सभा स्वच्छता योजना के अंतर्गत एक ट्रनचिक ग्राउंड बनाया जा रहा है।जिसमें समुची ग्राम सभा का कूड़ा-कचरा एकत्र एवं निस्तारित किया जाना है।उनका है कि प्रस्तावित कूड़ाघर के लिए चयनित स्थान पूणर्त अव्यवहारिक है।उनका यह भी कहना है कि इस कॉलोनी में करीब 700 ग्रामीण निवास करते है।साथ ही बराबर में स्वास्थ्य केंद्र व पंचायत घर भी बना है। आरोप लगाया गया कि कूड़ाघर बनने से अस्पताल व आसपास के घरों में गंदगी फैलेगी और संक्रमण रोग फैल जाएगा।उनका कहना है कि कूड़ाघर बनाने के लिए जिला प्रशासन को सही सूचना उपलब्ध नही कराई गई है।उनकी मांग है कि इस कूड़ाघर घर को यहां से हटाकर अन्य स्थान पर बनाया जाए।ताकि ग्रामीणों में संक्रमण न फैल सकें।इस मौके न पर राजवीर,संजय कुमार,विवेक,करन,गजराम,बनारस सिंह,ज्ञानी,महेश,कमलेश, ज्ञानेन्द्र कुमार,हीरालाल, वीरपाल आदि मौजूद रहे।