03 जून 2022 आज की ताजा खबर और मुख्य समाचार हिंदी में: कश्मीर में कब रुकेगी टारगेट किलिंग?

4F962FE5-93FB-4A70-96C5-179003C970E2.jpeg आज की ताजा खबर: '' खौफ का माहौल बनाने के लिए ये टारगेट किलिंग करते हैं। ये जरूरी नहीं है कि कश्मीरी पंडित हो या हिंदू या अल्पंसख्यक हो। ये किसी को भी मार सकते हैं और कभी भी मार सकते हैं। जिससे इनको ये लगे कि इससे शोर उठता है। गवर्मेंट अलर्ट होती है और ये गवर्मेंट को टीज़ करने के लिए एक षड्यंत्र है पाकिस्तान का।''
कश्मीरी पंडितों समेत आम नागरिकों और पुलिसकर्मियों की इस सिलसिलेवार हत्या के पीछे आतंकियों का क्या मकसद है? इस सवाल पर यह कहना है एम सलीम पंडित का। जो टाइम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार हैं। नमस्कार! आज है शुक्रवार, 3 जून और आप सुन रहे हैं डेली न्यूज़कास्ट। पूरी बात सुनते हैं कुछ देर में, उससे पहले एक नज़र इस वक्त की बड़ी ख़बरों पर:

चंपावत उपचुनाव में धामी ने मारी बाजी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में 54 हज़ार 121 वोट से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल गहतोड़ी को हरा दिया। सीएम धामी के लिए पिछले महीने चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद चंपावत सीट पर उपचुनाव हुआ था जिसके नतीजे आज घोषित किए गए हैं।