जालौन :- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

in #jaloun2 years ago

IMG-20220507-WA0013.jpgIMG-20220507-WA0017.jpg

IMG-20220507-WA0008.jpgजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

जिलाधिकारी ने निर्धारित समय सीमा के अन्दर शिकायतें निस्तारित करने को कहा,

विभागीय अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद

जनपद-जालौन कोंच में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन ने फरियादियों की समस्याओं को सुना व अधीनस्थों को आयी हुई शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय में निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जनपद-जालौन कोंच के तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने की। उन्होंने इस मौके पर मौजूद विभागीय कर्मचारियों से कहा कि जो भी जिस विभाग की शिकायत आ रही हैं उनका गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्दर करें। उन्होंने कहा जो भी प्रार्थना पत्र आये हैं उनको लेकर मौका मुआयना करें, दोनों पक्षों को बुलाकर दोनों की बात सुनकर निष्पक्ष तरीके से निर्णय लें और आये हुए प्रार्थना पत्र पर आख्या लगाकर दें, जिससे उसका डाटा कम्प्यूटर में फीड किया जा सके और फरियादी उसको देख सके व उसमें क्या कार्यवाही हुई उसका प्रिन्ट आउट निकाल सके। पुलिस विभाग की शिकायतों को पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने सुनी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, लघु सिंचाई विभाग से अवर अभियन्ता विपिन कुमार, बीडीओ कोंच विपिन कुमार, नदीगांव बीडीओ गौरव कुमार, सहायक विकास अधिकारी नरेश चन्द्र द्विवेदी, वन विभाग से हेमन्त, नगर पंचायत नदीगांव से लिपिक जितेन्द्र कुमार सहित कोंच, कैलिया, नदीगांव आदि थानों के एसआई सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। नगर में सीवर लाइन की समस्या भी बड़ी समस्या है जिसको सुनते हुए उन्होंने कहा कि इस पर भी जल्द से जल्द नगर की समस्या को दूर करने का प्रयास करते हुए निस्तारण होगा

आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में वार्ड नम्बर 11 जवाहर नगर कोंच के सभासद प्रतिनिधि रिजवान मंसूरी छोटू टाईगर ने लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि नगर के धनुतालाब में करोड़ों रुपये का अवैध खनन हुआ है, जिसको लेकर उन्होंने अभी इस तालाब में पानी न भरे जाने की मांग की है, उन्होंने कहा कि यदि इस तालाब में पानी भर गया तो यह तय नहीं हो पायेगा कि कितनी मिट्टी खुदी है, उन्होंने तालाब को भरे न जाने की मांग की है। इसके अलावा कई नागरिकों ने शिकायतें दर्ज कराईं। सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग से संवंधित आयीं।IMG-20220507-WA0010.jpgIMG-20220507-WA0009.jpgIMG-20220507-WA0020.jpgIMG-20220507-WA0018.jpg