नीलकंठ में गोशाला के लिए भूमि आवंटन हेतु जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

in #jalore2 years ago

नीलकंठ मे गोशाला के लिए भुमि आवंटन हेतु जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

नीलकंठ= नीलकंठ गांव के गौ सेवक राजसिंह राजपुरोहित व भाजपा मंडल भाद्राजून के पूर्व अध्यक्ष लालसिंह राजपुरोहित ने आज जालोर जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर नीलकंठ गांव में गौशाला हेतु भुमि आवंटन करने की माग कि राजु सिंह राजपुरोहित ने बताया कि नीलकंठ गांव में पिछले 6/7 साल से हम ग्राम वासियों द्वारा लगभग 200 बै सहारा गोवंश के चारा पानी की व्यवस्था करते आरहे है सरकार द्वारा गायो के लिए अनुदान राशि की घोषणा कि हुई है लेकिन हमारी गोशाला रजिस्टर्ड नही है एवं नही गौशाला के पास आवंटित भुमि है वर्तमान में गौशाला संचालित है यह गांव के लोगों की खातेदारी भुमि है जिस कारण हमारे बैसहारा गोवंश को किसी प्रकार का राज्य सरकार से अनुदान नहीं मिल पा रहा है जिस कारण से वर्तमान में अकाल की परिस्थिति देखते हुए चारा पानी की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो रही है राजु सिंह राजपुरोहित ने बताया की मैं आज लगभग सात साल से गांव के भामाशाहों की मदद से बैंसारा गायों के लिए चारा पानी की व्यवस्था करवाते आरहा है सर्दी गर्मी बरसात कौन सा भी मौसम हो बैसहारा गोवंश को बिना चारा पानी नही रहने देता मै सात साल से गाऊ माताओं की निस्वार्थ भाव से सेवा मे लगा हुआ हूं और मैरा जीवन हि गोऊ माताओं को समर्पित है हम ग्रामवासी हमारे ग्राम के बैसहारा गोवंश के लिए जमीन की मांग करते हैं क्योंकि हमारे गांव में गोसर भुमि पड़ी है जो भुमि यदि हमारी गौशाला को आवंटित हो जाये तो हमारी बैसारा गोवंश के लिए उचित व्यवस्था हो जाये अशोक गोस्वामी की रिपोर्ट