सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज में हुआ सुन्दर काण्ड का पाठ।

in #jaleswar2 months ago

स्कूलों में तिलक व माल्यार्पण कर नौनिहालों का किया गया स्वागत।

Screenshot_20240701_214914.jpg

जलेसर। ग्रीष्मावकाश के उपरांत सोमवार को माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के विधिवत खुलने पर बीडीओ एवं बीईओ सहित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो व शिक्षकों द्वारा बच्चों का तिलक लगा कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संस्था प्रमुखों एवं शिक्षकों द्वारा किये गए इस स्वागत के उपरांत शिक्षार्थियों के चेहरे खिल गये।

सोमवार को नगर के श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जुलाई के प्रथम दिबस के मौके पर सभी भैया बहनों का तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही सुंदरकांड का पाठ का आयोजन समस्त भैया बहनों, आचार्य/ आचार्य बहनों, प्रधानाचार्य व प्रबंध समिति के लोगों ने मिलकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा व समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीलेश उपाध्याय ने किया। आचार्य रवि उपाध्याय ने वेद मंत्र उच्चारण के साथ पूजन करवाया। इस दौरान-सभी आचार्यगण बजी मौजूद रहे।

वही ब्लॉक के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय कोसमा में बीडीओ पीएस आनन्द, बीईओ नीलम सिंह ने बच्चों के तिलक व माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान- एसआरजी प्रीति गौड़,प्रधानाध्यापक शंकरदेव पाठक आदि शिक्षक शिक्षिकाएँ मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय दलशाहपुर प्रथम में एआरपी अजय कुमार शर्मा द्वारा विद्यालय आये सभी बच्चों का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक गौरव सिंह, अर्चना राजपूत, राजेश कुमारी आदि शिक्षक, शिक्षिकाएँ, शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।