DM - SP ने जनपद के धर्म गुरुओं के साथ की शांति समिति की बैठक, लाउड स्पीकर से सम्बंधित दिए दिशा निर्देश

in #jalaun2 years ago


उरई। (विक्की प्रजापति) आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु रानी लक्ष्मीबाई विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने जनपद के धर्म गुरुओं व पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक आयोजन में लाउड स्पीकर की आवाज निर्धारित ध्वनि परिषद के अंदर ही रखी जाए। उन्होंने कहा कि समस्त धर्म गुरु मंदिर मस्जिद के बाहर खड़े होकर लाउड स्पीकर की आवाज सुने जो परिषद के अंदर ही सुनाई दे इसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने धर्मगुरुओं से संवाद किया जिसमें धर्मगुरुओं द्वारा बिजली पानी से संबंधित शिकायतें बताई गई।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिजली पानी साफ सफाई की पर्याप्त प्रबंध रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि परंपरागत आयोजन जुलूस यात्रा निकालने हेतु अनुमति लेना अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि गैर परंपरागत किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का आयोजन सड़क मार्ग को अवरुद्ध नहीं करेगा। जिलाधिकारी द्वारा समस्त धर्म गुरुओं से कहा कि अमन चैन भाईचारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाए। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कहा कि गंगा जमुना तहजीब के तहत आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारा मिलजुल कर सादगी से त्योहार मनाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाह पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि किसी भी अराजक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई तो उसके विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भ्रामक खबरों को फॉरवर्ड ना करें इसका विशेष ध्यान रखें ऐसी खबरों का तत्काल मुझे या जिलाधिकारी या अन्य अधिकारियों को अवगत कराएं ताकि माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों को तत्काल पकड़ कर कानूनी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि त्योहारों को आपसी भाईचारा मिलजुल कर मनाएं आपके लिए हम तत्पर पर खड़े हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, समस्त एसडीएम सीओ धर्मगुरु राघव दास, शशिकांत बाबा, बृजमोहन, उमाशंकर तिवारी, देवीदास पुजारी, हाजी शकील रहमानी, शहर इमाम मंजूर अहमद, सदर इमाम जमीर अहमद काबरी, धर्मगुरु हाफिज अब्दुल जबाबर, हाफिज शेख मोहम्मद मस्जिद कब्रिस्तान सहित आदि मौजूद रहे।