आबकारी मंत्री ने विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ कि समीक्षा बैठक

in #jalaun2 years ago


(विक्की प्रजापति) जालौन - उरई। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मघ निषेध उत्तर प्रदेश सरकार नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें, जनता से रखे मदद व्यवहार, समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पात्र लाभार्थियों तक इसका लाभ दिया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें ताकि आम लोगों तक उसका लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से कराएं जनहित के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्यालय में शिकायत ही पत्रों का रजिस्टर अलग से बनाए तथा शिकायत पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता परक एवं समयबद्ध ढंग से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद में संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बालिकाओं (के जी जी बी वी तहत) अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के बालिकों हुआ गरीबी रेखा के परिवार के बालिकों को निशुल्क यूनिफॉर्म जूता मौजा बैग पंजीकृत छात्रों के अभिभावकों के सीधे बैंक खाते में ₹1100 प्रति छात्र अभिभावक के भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों का सुंदरीकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का आर्थिक रूप से निरीक्षण कर अध्यापकों की समयबद्ध ढंग से उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं में गोवंश के लिए छाया पानी भूसा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को भूसा दान करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक गौशालाओं में उनकी देखरेख करने के लिए एक केयरटेकर अवश्य रहे। उन्होंने कहा कि जनपद में पशुओं का टीकाकरण शत प्रतिशत किया जाए।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण प्रत्येक ग्राम पंचायत में कराया जाए यह भी सुनिश्चित कराया जाए सामुदायिक शौचालय का प्रयोग किया जा रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि उसकी देखरेख करने वाली स्वयं सहायता समूह की संबंधित महिलाओं को समय से मानदेय का भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र परिवार का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाए तथा इसके एक्टिवेशन कार्य नियमित रूप से किया जाए कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे। उन्होंने जननी सुरक्षा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना टीकाकरण 102 एंबुलेंस सेवा तथा 108 एंबुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम की समीक्षा की साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का समय से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाए कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कृषि सिंचाई योजना प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवाज कौशल विकास मिशन स्वरोजगार आदि की समीक्षा की साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर तालाबों का कार्य किया जा रहा है, जल संरक्षण के लिए जनपद में 1001 कार्य किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, डीसी मनरेगा अवधेश कुमार दीक्षित, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी आदि सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।