पॉलिटेक्निक चलो अभियान पोस्टर द्वारा किया आव्हान

in #jalaun2 years ago

FB_IMG_1650926218766.jpg
उरई। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 2022-2023 में आयोजित होने वाली पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा के लिए आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर मौर्य व डिप्टी कलेक्टर निशांत तिवारी ने पॉलिटेक्निक चलो अभियान के पोस्टर के द्वारा जनपद के हाई स्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक के समस्त छात्र/छात्राओं का तकनीकी शिक्षा के माध्यम से अपना भविष्य उज्जवल करने हेतु आव्हान किया। राजकीय पॉलिटेक्निक के जोनल अधिकारी राघवेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश की राजकीय अनुदानित एवं निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में चल रहे 74 विभिन्न डिप्लोमा(A-L ग्रुप) इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र 2022-23 मई प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा परीक्षा का आयोजन जून के द्वितीय सप्ताह में किया जाएगा। महिलाओं की अधिक सहभागिता हेतु 20% क्षैतिज आरक्षण की सुविधा शासन द्वारा प्रदान की गई है। अभ्यर्थी की आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। अन्तिम तिथि 30 अप्रैल, 2022 है।जिस छात्र छात्रा ने इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दी है वह भी प्रवेश हेतु अहर्र है। अभ्यर्थी अपने आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र,फोटो आदि नवीनतम प्रारूप पर बनवा कर रखें और उसी अनुसार आवेदन पत्र भरें। सक्षम बालिका संपन्न परिवार योजना के अंतर्गत प्रत्येक पाठ्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से ₹10,000/- की प्रोत्साहन राशि प्रदान कराई जा रही है प्रत्येक राजकीय तथा अनुदानित संस्थाओं में छात्राओं के लिए प्रथक से छात्रावास उपलब्ध हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा और काउंसलिंग की प्रक्रिया जून माह के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ होने की संभावना है। छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक किसी भी समस्या पर नोडल अधिकारी राघवेन्द्र सिंह से राजकीय पॉलिटेक्निक उरई में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क जानकारी कर सकते हैं।