महिला आयोग की सदस्य ने महिलाओं से जुड़ी शिकायतों एवं समस्याओं को सुना

in #jalaun2 years ago (edited)

IMG_20220430_22362624.jpg(विक्की प्रजापति) जालौन - उरई। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य माननीय डॉक्टर कंचन जयसवाल ने राजकीय मेडिकल कॉलेज व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें मेडिकल कॉलेज में बिजली व पानी की समस्यों को देख मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को अवगत कराते हुए कहा कि बिजली व पानी को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे खाना की गुणवत्ता की जांच तथा बालिकाओं से बातचीत की गई तथा पढ़ाई की गुणवत्ता व खाने पर माननीय सदस्य द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर उन्हे सशक्त बनाया जाये। उन्होने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की समस्त सीसीटीवी कैमरे संचालित पाये गये। छात्राओं ने पानी की समस्या से अवगत कराया जिस पर उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये दो दिन के अन्दर पानी की समस्या को निराकर करने को कहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।IMG-20220430-WA0065.jpgIMG_20220430_22364448.jpgIMG_20220430_22361660.jpgIMG-20220430-WA0066.jpg