‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के तहत जल संरक्षण व जल के सद्पयोग की हुई एक और पहल

in #jalaun2 years ago


उरई। (विक्की प्रजापति) जल संरक्षण व जल के सद्पयोग की हुई एक और पहल -
जनपद में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के तहत विकासखण्ड नदीगांव के ग्राम सलैया बुजुर्ग में आर्टीजन कूप के माध्यम से प्राप्त होने वाले जल के संरक्षण व सद्पयोग हेतु मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ग्राम सलैया बुजुर्ग में पहुॅचकर जल संरक्षण व जल के सद्पयोग की हुई एक और पहल। जिसमें वृहद स्तर पर जल के संरक्षण व सद्पयोग कार्य करने हेतु पाताल तोड कूप के पास कुण्ड निर्माण के कार्य का मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हवन पूजन शुभारम्भ किया, सलैया बुजुर्ग में पाताल तोड कूप के पास निर्मित होने वाले कुण्ड के निर्माण कार्य का शुभारम्भ प्रियंका निरंजन, जिलाधिकारी ने करते हुए उपस्थित अधिकारियों व ग्राम वासियों से अपेक्षा कि इसे पी0एस0आर0 व जन सहभागिता से कुण्ड निर्माण का कार्य कराया जाय।

ग्राम पंचायत सलैया बुजुर्ग में पाताल तोड कूप के पास कुण्ड निर्माण का कार्य श्रमदान करते हुए मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व जनप्रतिनिधियों द्वारा फवडा चलाकर कुण्ड निर्माण हेतु श्रमदान किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि पाताल तोड़ कुंआ के साथ जल स्रोत की साफ-सफाई करायी जाये एवं इसका संरक्षण सही प्रकार से कराया जाये जिससे गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की पानी की समस्या न हो सके।

जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई विजय कुमार, उपायुक्त श्रम रोजगार अवधेश दीक्षित, जिला विकास अधिकारी सुभाष त्रिपाठी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई एकता त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी गौरव कुमार, प्रीतम सिंह, विपिन कुमार, अवर अभियन्ता, लघु सिंचाई के साथ-साथ ग्राम वासियों व विकासखण्ड कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे।