प्रशासन को कालपी नगर के तीन तलाबो में 22 पक्के अवैध कब्जे मिले

in #jalaun2 years ago

जालौन -प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी तालाबों की जमीनों में अतिक्रमण तथा अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन के द्वारा कार्रवाई तेज कर दी है। IMG-20220414-WA0002.jpgउप जिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के निर्देश पर राजस्व तथा पालिका के कर्मचारियों की टीम ने नगर के 3 तालाबों का सर्वे किया। तालाबों की भूमि में 22 व्यक्तियों के अवैध कब्जे पाए गये।सभी अतिक्रमण हटाकर जल्द ही तालाब की जमीन खाली करने के लिए सख्त हिदायत दी गई है।
सुबह नगरपालिका के अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह, नजूल लिपिक शिशुपाल सिंह यादव, पांच लेखपाल जय वीर सिंह, रवि कुमार, श्याम जी चंदेल ,हरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह के अलावा राघवेंद्र सिंह, अजब सिंह ,कल्लू रायकवार आदि सरकारी कर्मचारीयों की संयुक्त टीम नगर के मोहल्ला उदनपुरा में पहुंची। नगर के उदनपुरा के गाटा संख्या 1524 क्षेत्रफल 803 का सर्वे किया गया। इस तालाब में 9 लोगों के अवैध कब्जे पाये गये। इसी मोहल्ले के गाटा नंबर 1461 क्षेत्रफल 900 डिसमिल के सर्वे में 6 व्यक्तियों के अवैध कब्जे पाए गए।इसी मोहल्ले के गाटा संख्या 1467 रकवा 770 डिसमिल मैं 7 व्यक्तियों पर अवैध कब्जे पाए गए। संयुक्त टीम ने अवैध कब्जे धारकों को तालाबों की जमीन को शीघ्र खाली कराने की हिदायत दी है। टीम ने तालाबों के अतिक्रमण संबंधी सर्वे रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। सूत्र बताते हैं कि तालाबों से अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कराई जाएगी। मुनादी तथा चेतावनी के बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।