जालौनजालौन पुलिस ने चुनौतीपूर्ण चोरी की वारदात का किया खुलासा

in #jalaun2 years ago

जालौन पुलिस को मिली बड़ी सफलता चुनौतीपूर्ण चोरी की वारदात का पुलिस की संयुक्त टीम ने किया खुलासाIMG-20220519-WA0028.jpg
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने पुलिस लाइन में किया चोरी का खुलासा
बीती आठ मई की रात को अंतर्राज्यीय चोर गिरोह ने कुठौंद थाना क्षेत्र के मदारीपुर में ज्वेलर्स की दुकान व घर को बनाया था निशाना
पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार के निर्देशानुसार मदारीपुर में हुई करोड़ो की चोरी की घटना को खोलने के लिए पुलिस की चार टीमें जिसमे एसओजी प्रभारी अर्जुन सिंह चौहान, सर्वलाइंस प्रभारी योगेश पाठक, कुठौंद थानाध्यक्ष रमेश मिश्रा व एक अन्य टीम को गठित किया गया था जिसका नेतृत्व सीओ जालौन संतोष कुमार कर रहे थे उनके नेतृत्व में पुलिस की टीम ने ७०प्रतिशत मॉल के साथ पांच अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
पकड़े गए चोर मध्य प्रदेश, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के रहने वाले है
इस संबध में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया है कि पकड़े गए चोरों का एक संगठित गिरोह है जोकि बड़ी वारदात को अंजाम देते है पुलिस की टीमें लगातार अन्य राज्यो में जाकर दबिशे दी जा रही है ताकि शेष ३०प्रतिशत मॉल व अन्य भागे हुए चोरों को गिरफ्तार किया जा सके
उन्होंने बताया है की जनपद की सर्वलाइंस टीम व एसओजी की टीम की इतनी बड़ी करोड़ो की चोरी को खोलने में अहम भूमिका रही है और शीघ्र ही अन्य चोरो को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा