जिला अस्पताल मे हिप रिप्लेसमेंट कर चिकित्सक ने बचाई युवक की जान जिला अस्पताल उरई मे

in #jalaun2 years ago

Ramji

जिला अस्पताल मे हिप रिप्लेसमेंट कर चिकित्सक ने बचाई युवक की जान जिला अस्पताल उरई मे
IMG_20220803_080311.jpg
जहाँ भगवान का दर्जा पाने वाले चिकित्सक ने वो कर दिखाया जो जिला अस्पताल में पहली बार हुआ है । हम बात कर रहे है
कूल्हा प्रत्यारोपण की जो पांच महा पहले एक मरीज का दुर्घटना में कूल्हे की हड्डी टूट गई थी और उसका कूल्हा सड़ने लगा था जिसको
चिकित्सकों ने सफल सर्जरी कर युवक को दी नई जिंदगी
आर्थो सर्जन डा. दीपक आर्या एंव डा.शक्ति और मय टीम के साथ मरीज की सर्जरी की गई
और आपरेशन सफल हो गया ।बतादेकि उरई मुख्यालय के जिला अस्पताल में
कूल्हा प्रत्यारोपण कर चिकित्सकों ने दी युवक को नई जिदगी
जिला अस्पताल में पहली बार आयुष्मान योजना के तहत संपूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण कर चिकित्सकों ने एक गरीब युवक मरीज को नई जिदगी दी है। वही सफल आपरेशन के बाद मरीजों के स्वजनों ने चिकित्सकों का आभार जताया है। मरीज का सफल आपरेशन करने वाले जिला अस्पताल के चिकित्सक डा० दीपक आर्या ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि जो जटिल व बड़े आपरेशन अभी तक प्राइवेट अस्पतालों में ही संभव थे, वे आपरेशन जिला अस्पताल में आर्थो सर्जन डा. शक्ति सिंह व मय टीम ने मेरे साथ मिल कर करके दिखाया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क आपरेशन संभव हो सका। डा. दीपक ने कहा कि अमूमन ऐसे आपरेशन संभव नहीं हो पाते, लेकिन कोशिश करने के बाद सफलता मिली है। बाहर ऐसे आपरेशन की कीमत काफी अधिक है। ऐसे में गरीब मरीज चाहकर भी इलाज नहीं करा पाते हैं। मरीज शमशाद निवासी बजरिया उरई ने बताया कि लगभग पांच महा से बाएं कूल्हे पर चोट के कारण परेशान बताया गया था भला हो डा० दीपक का जिन्होने सफल आपेरशन किया वो भी निश्शुल्क । प्राइवेट में तो लाखों रुपये लग रहे थे । मरीज युवक ने कहा अस्पताल के सभी कर्मचारियों का उचित सहयोग मिला, जिसके लिए वो सबको दिल से धन्यवाद देते हैं।

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 🙏💐