आज जालौन में दिलचस्प और मनमोहक दृश्य देखने को मिला

in #jalaun2 years ago

रामजी व्यासIMG_20220725_190028.jpg

आज जालौन नगर में एक बड़ा ही दिलचस्प और मनमोहक दृश्य देखने को मिला जब स्कूल की ड्रेस पहनकर सज-धजकर अपनी मां की गोद में भगवान श्री कृष्ण कन्हैया स्कूल पढ़ने पहुंचे
तो ऐसा लगा कि जैसे द्वापर युग फिर से वापस आ गया है
यहां कृष्ण कन्हैया का विद्या अर्जन के लिए विद्यालय में बाकायदा एडमिशन कराया गया है
कृष्ण कन्हैया यानिकि लड्डू गोपाल का उनकी यशोदा मैया ने जालौन नगर क्षेत्र में स्थित NST स्कूल में एडमिशन कराया और उनके पठन-पाठन की व्यवस्था की है
लड्डू गोपाल के विद्यालय में क्लास रूम में बैठकर पढ़ने के लिए एक विशेष प्रकार की कुर्सी और मेज की व्यवस्था भी की गई है

है ना असंभव
लेकिन ये कलयुग में सत्य और प्रमाणित किया है एक मां ने

की रहने वाली एक महिला कलयुग में यशोदा मैया की तरह अपने लड्डू गोपाल को अपने बेटे की तरह से पाल रही है
उनके पठन-पाठन, खान-पान,सोना जागना उन्हें घुमाने ले जाना और जरुरत पड़ने पर उन्हें समझाना डांटना मनाना बिल्कुल एक मां की तरह
एक अजीब सा लगता है लेकिन ये सब कुछ सत्य है
इस संबंध में जब हमने लड्डू गोपाल को पढ़ाने वाले शिक्षकों से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि वो भगवान श्री कृष्ण को पढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं
और जब हमने लड्डू गोपाल की मां से बात की तो उनकी बातों ने हमें निशब्द कर दिया