बाल श्रम पर आज भी बच्चे करते मजदूरी

in #jalaun2 years ago

Ramji vyas
IMG_20220612_140703.jpg
बाल श्रम पर
आज भी बच्चे करते मजदूरी
कहते हैं कि
बचपन जीवन का सबसे अनमोल समय होता है. लेकिन, उसी बचपन में पढ़ाई लिखाई के बजाय अगर बच्चे बाल मजदूरी करने लगे तो उनका बचपन नष्ट हो जाता है हर साल लाखों बच्चे पढ़ाई लिखाई छोड़कर बाल मजदूरी में लग जाते हैं. ऐसे में बच्चों के बचपन को बचाने और लोगों के बीच इसके लिए जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 12 जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है बाल मजदूरी को रोकने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है. सभी मिलकर प्रयास करेंगे तभी बच्चों के बचपन को बचाया जा सकता है ।
बाइट-कल्पना तिवारी समाजसेवी

Sort:  

मेरी पोस्ट भी लाइक कर दिया करे सात दिन पुरानी जितनी पोस्ट आप लाइक करेंगे उतने ही coins भी आपके बढ़ेंगे। केवल एक आध पोस्ट लाइक करके कोई मतलब नहीं है। मैं आपकी लगभग हर पोस्ट को लाइक करता हूं इस सिस्टम में आगे बढ़ने का प्रोसेस ही यही है। बाकी दिन भर में आप डेढ़ सौ पोस्ट डालें और आप केवल एक ही तो लाइक करें तो इस सिस्टम में आपको कोई बहुत अधिक लाभ नहीं होने वाला है। इसलिए खबर भले दस लगाएं लेकिन पोस्टों को लाइक जरूर करें। जब आप लाइक करेंगे तो आपकी भी पोस्ट को लाइक मिलेगा। इससे ही आपको coin और worth power की अरनिंग होगी, नहीं तो आपकी सारी कवायद का कोई मतलब नहीं है।