अनपढ़ आटो चालक ने किया कमाल पैट्रोल की जगह घरेलू गैस से दौड़ेगी मोटरसाइकिल

in #jalaun2 years ago

RamjiIMG_20220816_152533.jpg

एक किलो गैस में 110 किलोमीटर दौडेगी मोटरसाइकिल

ढाई गुना तक होगी बचत

कहते हैं ना कि इंसान यदि चाह ले तो कुछ भी असंभव नहीं है
आज़ हम आपको रुबरु करानें जा रहें हैं जनपद जालौन के कैंथवा गांव में रहने वाले दिनेश भारती से
जो कहने को तो कक्षा 5 तक ही पढ़े हैं लेकिन आज़ उन्होंने इंजीनियरिंग के छात्रों वाला काम कर दिखाया है
पेशे से आटो चालक दिनेश के दिमाग में आया कि दिनों-दिन बढ़ती पैट्रोल तथा डीजल की कीमतों के बाद सरकार बायोडीजल तथा अन्य विकल्पों पर काम कर सीएनजी तथा इलेक्ट्रिक कारों और वाइको का इजाद कर प्रदूषण मुक्त भारत बनाने में जुटी है तो इन्होंने भी सोचा कि क्यों ना हम अपनी मोटरसाइकिल में कुछ तब्दीली करें और ये आइडिया दिमाग में आया और जुट पड़े काम पर
इन्होंने मोटरसाइकिल में कुछ तब्दीली कर गैस सिलेंडर से चलने योग्य बनाया और इनका कहना है कि इनकी मोटरसाइकिल 1 किलो गैस में 110 किलोमीटर दूर तक का सफर तय कर सकती है
इस संबंध में जब हमने इनके गांव में रहने वाले कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपने दोस्त पर गर्व है कि उन्होंने ऐसा कर गांव का नाम रोशन किया है