घरों में घुसा नाली का पानी, मोहल्ले वासियों में आक्रोश

in #jalaun2 years ago

IMG_20220602_122759.JPG

जालौन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हमारा भारत स्वच्छ साफ सुथरा हो पर नगर पालिक पलीता लगा रही है ।और नगर को साफ सफाई को लेकर नगर पालिका परिषद का इस ओर कोई ध्यान नही जा रहा है । पालिका को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है जब चुनाव आते तब बड़े बड़े वादे करके कुर्सी पर बैठ जाते हैं और सब वादे भुल जाते हैं। मोहल्ले के लोग गंदगी में रह रहे या नहीं रह रहे इन्हें उससे कोई लेना देना नहीं है। बतादेकि की कालपी में वार्ड नं 11 रामचबूतरा जहाँ पिछले एक हफ्ते से जलभराव की गम्भीर समस्या जूझ रहा है । सड़कों पर पानी भर गया जो लोगों के घरों तक जाने लगा है। हालात इतने खराब है कि वहाँ से आम आदमी का निकलना दुभर हो गया जल भराव की वजह से भयंकर बदबू आ रही है तथा बीमारी फैल सकती है। अगर इस ओर अति शीघ्र ध्यान ना दिया गया तो आने वाले मानसून में पूरे मोहल्ले में बाढ़ जैसी स्थिति हो जाएगी और लोग अपने घरों से नहीं निकल पायेंगे मोहल्ले वालों की मांग है कि नेशनल हाइवे के सर्विस लाइन के इसी तरफ से एक चौड़ा नाला बनाकर उसको मेन बड़े नाले में जोड़ दिया जाए तो ये समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।
IMG_20220602_122816.JPG