घर से बाहर बुला युवक पर तेजधार हथियारों से हमला

in #jalandhar2 years ago

जालंधर में अराजक तत्वों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। अराजक तत्व लोगों को घरों में घुसकर या फिर घरों से बाहर बुलाकर तेजधार हथियार से उनका खून बहा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पुलिस थाना डिवीजन नंबर सात के तहत आते क्षेत्र खुरला किंगरा में सामने आया है। खुरला किंगरा में अराजक तत्वों ने एक युवक को घर से बाहर बुलाकर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया हमलावर दस से ज्यादा थे जिनमें चार युवक गांव के भी शामिल थे। सभी के पास दातरें और तलवारें थे। जिस युवक पर हमला किया गया वह सीलिंग का काम करता है औऱ उसकी अपनी दुकान है। युवक के सिर पर हमलावरों ने दातरें और तलवारें मारी। घायलावस्था में सिविल अस्पताल लाए गए युवक के सिर पर चालीस टांके लगे हैं। घायल युवक ने बताया कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। गांव में उसकी किसी के साथ कोई खुन्नस या रंजिश नहीं है। गांव के ही तीन युवकों बिंदर उसके भाई और बुद्धू नामक युवक ने उसे पहले फोन किया। फोन पर गालियां निकालनी शुरू कर दी। युवक ने कहा कि जब उसने कहा कि प्यार से बात करो गालियां मत निकालो तो युवकों ने कहा कि घर से बाहर आ, तुमसे मिलना है। युवक ने कहा कि फोन पर बात के अनुसार वह सहज स्वभाव में बात करने के लिए घर से बाहर निकल आया। युवक जैसे ही घर से बाहर निकला तो अचानक दस बारह लोगों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उसे अपनी तरफ से मार कर मौके से फरार हो गए। परिजनों ने गली में पड़े युवक को लहूलुहान हालत में सिविल अस्पताल में पहुंचाया परिजनों का कहना था कि घटना के बारे में उन्होंने पुलिस थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस को भी फोन किया था लेकिन घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। हालांकि इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों के फोन उन्हें जरूर आ रहे हैं जो राज़ीनामा करने के लिए दबाब बना रहे हैं। युवक के साथ आई उसकी बहन ने कहा कि गांव में उसके बड़े भाई को फोन कर हमलावर अपने लोगों के माध्यम से उन पर समझौता करने के लिए दबाब बनवा रहे हैं। यही कारण है कि पुलिस भी उनके संपर्क में है और वह भी उनके बयान दर्ज करने के लिए नहीं आ रही है। पुलिस भी अराजक तत्वों के साथ मिली हुई है इसलिए मामला दर्ज नहीं कर रही Screenshot_20220624-053324_Chrome.jpg

Sort:  

छोटी मोटी वारदातों पर अंकुश लगाना जरूरी है

Good

Crime patran Kuchh To Lagna chahie