सावन के तीसरे सोमवार को शिवमंदिरों में उमड़ी भीड़

in #jalabhishek2 years ago

IMG-20220801-WA0363.jpg कुशीनगर। सावन के तीसरे सोमवार को जिले के सभी शिवालय हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा। व्रती महिलाएं और अन्य शिव भक्त भांग, धतूर, बेलपत्र, दूध, फूल आदि चढ़ाकर भगवान शिव से मनवांछित फल प्राप्ती की कामना की। दोपहर बाद शिवमंदिर में श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक और भजन कीर्तन किया। इससे मंदिर परिसर में मेला जैसा माहौल रहा। बच्चे मेले में खिलौने और मिठाई की खरीदारी करते दिखे। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस भी मुस्तैद रही।
नगर से सटे सिधुआं मंदिर समेत आदि मंदिरों में सुबह से दोपहर बाद तक शिव भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान कोतवाली पडरौना के उपनिरीक्षक उत्तम सिंह कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, चौकी सिधुआं बाजार के दिवान सच्चिदानंद प्रजापति,बाबूराम के अलावा महिला कांस्टेबल सुनीता, रीना आदि मौजूद रहे। कुबेरस्थान प्रतिनिधि के अनुसार प्राचीन शिवमंदिर बोलबम के नारों से गूंज उठा। सुबह चार बजे से ही शिव भक्तों का जत्थों आना शुरू हो गया, शिवभक्तों का रेला देर शाम तक चलता रहा। मंदिर में शिवभक्त दूध, गंगा जल, भांग, धतूरा, मधु आदि चढ़ाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। दोपहर बाद मंदिर में श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक और कीर्तन व भजन कर मनवांछित फल प्राप्ती की कामना की। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए मंदिर प्रशासन की तरफ महिला-पुरुष की अलग-अलग लाइन लगी थी। इनकी सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन के तरफ पर्याप्त मात्रा में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।