जल-जीवन मिशन के कार्य में तेजी लाएं

in #jal2 years ago

Jal Jeevan Mission 2.jpeg

  • वर्कऑर्डर की शर्तों एवं गुणवत्ता के अनुरूप कार्य करे
  • 15 सितम्बर तक जिले के सभी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल कनेक्शन का कार्य पूर्ण करें
  • विकासखंडवार पूर्ण व प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की और निर्देशित किया
  • गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने वाले कॉन्ट्रेक्टर्स को नोटिस देने के बाद ब्लेकलिस्टेड करने की कार्यवाही करें
  • जल-जीवन मिशन की बैठक संपन्न

मंडला। जिले में संचालित जल-जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करने बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि जल-जीवन मिशन के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने बैठक में घरेलू नल कनेक्शन, पेयजल व्यवस्था, जल निगम के कार्य, रेटरो फिटिंग, स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्रों में नल एवं बिजली कनेक्शन आदि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर तक जिले के सभी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल कनेक्शन का कार्य पूर्ण करें। साथ ही सितम्बर माह के अंत तक बिजली कनेक्शन का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने सभी कॉन्ट्रेक्टर्स को निर्देशित किया कि वर्कऑर्डर की शर्तों एवं गुणवत्ता के अनुरूप कार्य करें। बैठक में ईईपीएचई श्री कुशरे सहित सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा कॉन्ट्रेक्टर्स उपस्थित थे।

Jal Jeevan Mission 1.jpeg

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल तथा बिजली कनेक्शन के कार्य में गंभीरता बरतें। साथ ही कार्य में तेजी भी लाएं। उन्होंने विकासखंडवार पूर्ण व प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की और निर्देशित किया कि शर्तों के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले कॉन्ट्रेक्टर्स एवं सब इंजीनियर्स को नोटिस दें। गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने वाले कॉन्ट्रेक्टर्स को नोटिस देने के बाद ब्लेकलिस्टेड करने की कार्यवाही करें। श्रीमती सिंह ने बैठक में कहा कि जिन पंचायतों में नल कनेक्शन के लिए पानी के सोर्स चिन्हित नहीं किए गए हैं वहां अन्य विकल्प तलाशें तथा हर घर तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जारी वर्कऑर्डर तथा डीपीआर की भी समीक्षा की। साथ ही अलग-अलग स्तरों पर पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

Sort:  

कलेक्टर हर्षिका सिंह हमारे यहां टीकमगढ़ कलेक्टर रही है कोरोना काल मे बेहतर इंतजाम कुशल प्रशासनिक क्षमता रही है

Bahut acchi vyavastha prashasan ke dwara har schoolon mein peyjal ko lekar ke acchi vyavastha ki ja rahi hai per usmein ek prati purn kar ho raha hai ki fir se sthaniya majduron aur mistriyon ke dwara yah karna Kiya Jana bahar walon ko yah kar diya Jana kyunki yadi sthaniya majduron ko yah kar diya jata to unhen bahar jaane ki avashyakta Nahin Hoti bahar walon ko yah Kar dekar ke unke pet mein FIR laat mari gai hai sthaniya prashasan ka yah sabse bada galat kadam hai jo ki sthaniya logon karya nahin mila hai ISI Karan palayan ki samasya badhati ja rahi hai is per prashasan ko vishesh dhyan dena chahie