कोरोना की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए करें आवष्यक उपाय - डाॅ साहू

in #jaisalmer2 years ago

जैसलमेर IMG-20220720-WA0011.jpgसीएमएचओ कार्यालय मे बुधवार को आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कुणाल साहू ने जिले के समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने कार्यक्षैत्र में कोरोना की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए गतिविधियाॅ संचालित करने के निर्देष दिए । उन्होने समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना से बचाव हेतु आवष्यक सावधानिया बरतने , चिकित्सा संसथानों में आने वाले बुखार के रोगियों की कोरोना सैम्पलिंग करवाने तथा कोरोना रोगियों के क्षैत्र में सर्वे के साथ कान्टेक्ट ट्रेसिंग करवाने व आमजन को प्रेरित कर कोरोना की प्रिकोषन डोज लगवाने की बात कही ।

      डाॅ साहू ने समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जिले में मानसून पश्चात वैक्टर जनित रोग डेंगू,मलेरिया व चिकनगुनिया के प्रसार की रोकथाम व नियन्त्रण के लिये विभागीय कार्मिकों से सर्वे करवाकर बुखार के रोगियों की रक्त पट्टियों का संचयन करने एवं एन्टीलार्वा गतिविधियो का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देष दिए । आयोजित बैठक में बीसीएमओ सम, डाॅ राजेन्द्र पालीवाल, बीसीएमओ सांकडा डाॅ लोग मोहम्मद, बीसीएमओ जैसलमेर डाॅ नारायण, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजयसिंह कडवासरा, जिला आषा समन्वयक देवराज अहम्पा , शिवपुरी भी उपस्थित थे।
Sort:  

Please like comment