पीएचसी चांधन में सेक्टर बैठक आयोजित

in #jaisalmer2 years ago

जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र चांधन में बुधवार को सेक्टर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में जिला आशा समन्वयक देवराज अहम्पा द्वारा उपस्थित एएनएम एंव आशाओ को अपने कार्यक्षैत्र में चिकित्सा विभागीय समस्त फ्लेगशिप योजनाओं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना व निरोगी राजस्थान तथा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों व गतिविधियों की बिन्दुवार समीक्षा की गई।

अहम्पा ने सामाजिक, आर्थिक एंव जाति आधारित जनगणना 2011 के लाभार्थियों कोे प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनवाने हेतु आशाओ के माध्यम से ई-वेरीफिकेशन मोबाईल पर ओटीपी अथवा फेस स्केन के माध्यम से मिशन मोड़ पर करवाने के निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि जहा आशा कार्यरत नही है वहंा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य संपादित किया जाएगा। ई वेरिफिकेशन करने पर आशा या आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को प्रति सदस्य 5 रुपए देय है।

नर्सिंग अधिकारी मुल्तानाराम ने सेक्टर में संचालित समस्त विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण, मौसमी बिमारियों की रोकथाम, संस्थागत प्रसव, लैबर रूम प्रबंधन, प्रसव पूर्व जांच, एमसीएचएन डे, अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था आदि की प्रगति रिर्पाेट के बारे में जानकारी दी।

सेक्टर समीक्षा बैठक में सीएचओ आईदानलाल जयपाल, कम्प्यूटर ऑपरेटर मठार खान के साथ ही सेक्टर की एएनएम एंव आशाये उपस्थित रही।