रामदेवरा मेले में माकुल व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो - डॉ. प्रतिभा सिंह

in #jaisalmer2 years ago

जैसलमेरजिला कलेक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने पश्चिमी राजस्थान के ’’ कुम्भ ’’ बाबा रामदेवरा मेला-2022 ’’ आगामी 9 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले मेला व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेलार्थियों के लिये समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ले एवं इस प्रकार से व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से चाक चौबंद करें कि हर मेलार्थी सुविधापूर्वक बाबा रामसापीर की समाधी के दर्शन कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेले में दर्शन करने आने वाले श्रृद्धालुओं को अतिथि मानते हुए विभागीय दायित्वों के अलावा भावनात्मक रूप से अपने आप को जोड़ते हुए मेला व्यवस्थओं में काम करें।

जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत रामदेवरा के सभागार में आयोजित मेला व्यवस्थाओं की प्रथम समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक मे जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत, उपखण्ड अधिकारी पोकरण राजेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा, सरपंच समंदर सिंह तंवर के साथ ही मेला व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी, मन्दिर समिति से जुडे पदाधिकारी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वे मेले के दौरान बेहतरीन सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल ही सफाई व्यवस्था के संबंध में पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। इसके साथ ही मेले के अवसर पर मेला परिसर में उच्च स्तर की साफ-सफाई एवं इसकी प्रभावी मॉनेटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यहां पर सीसी टीवी कैमरे पर्याप्त मात्रा में लगाए जाए और कैमरों की मोनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से मेला परिसर की मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहेगे। उन्होंने मेला स्थल को सेक्टर में विभाजित करके व्यवस्थाओं की देख-रेख करने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां गन्दगी कम से कम होनी चाहिए और साफ-सफाई दुरूस्त रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बैरिंकेटिंग सही स्थानों पर करने के साथ सूचक चिन्ह् भी लगाए जाने चाहिए।

उन्होंने परिवहन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ व्यवस्थाओं के लिए विभागवार मोनिटरिंग कमेटियां बनाई जाए। आगामी मेले को देखते हुए सभी विभाग गम्भीर होकर काम करे और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि रामदेवरा मेले को लेकर अन्य वर्षों में जो व्यवस्था होनी है उनसे श्रेष्ठ व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए हम कटिबद्ध है।

जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाबा रामसापीर की समाधी के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रृद्वालुओं के लिए स्वच्छ पीने के मीठे पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिष्चित कर लें। उन्होंनें निर्देश दिये कि वे मेले के दौरान टूंटी लगे हुए पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था के साथ ही मुख्य मार्गों पर अधिकाधिक सार्वजनिक नल लगाने की व्यवस्था करें। उन्होंने भादवा मेले के दौरान पवित्र रामसरोवर तालाब पर मेलार्थियो की सुविधा के लिए कुशल तैराकों की उचित व्यवस्था करने तथा बैरिकेटिंग करने के भी निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारु रुप से संचालन के लिए मेले के दौरान लगाए जाने वालें चिकित्सा स्टॉफ की समुचित व्यवस्था कर दें एंव यहां निःशुल्क जांच योजना और निःशुल्क दवा योजना का लाभ श्रद्धालुओं को मिल सके इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। उन्होंने यहां आरजीएचएस आउटलेट खोलने की भी बात कही। उन्होंने निर्देश दिये कि खाद्य प्रदार्था के सेम्पल जांच के लिए खाद्य निरीक्षक मय टीम की उचित व्यवस्था कर दें एवं साथ ही कहा कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दूषित खाद्य सामग्री बिक्री नहीं हो।

जिला कलेक्टर ने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे पूर्व वर्षाे के अनुरुप मेले में चेक पोस्टें संचालित करवा दें एवं यह सुनिश्चित करें कि मेले के दौरान अवैध वाहन एवं ओवरलोडिंग वाहन किसी भी सूरत में नहीं आवें और चैकिंग व्यवस्था पर विशेश ध्यान दिये जाने पर जोर दिया। उन्होंने रोड़वेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते मेलार्थियों के आवागमन को देखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था जुटा लें एवं ज्यों-ज्यों मेले के दौरान अधिक यात्री भार हो उस हिसाब से अतिरिक्त बसों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करना सुनिश्चित करावें। उन्होंने पोकरण से रामदेवरा के बीच शटल बसें चलाने को कहा।

जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मेले के दौरान विद्युत आपूर्ति 24 घण्टें सप्लाई हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर दें। उन्होंनें समय रहते ढ़ीले तारों को खींच कर सही करने, टीन शैड के नीचे लटकते हुए खुले तारों को सही करवाने, पर्याप्त मात्रा में विद्युत ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था करने निर्देश प्रदान किए। उन्होंनें यह भी निर्देश दिए मेले के दौरान अबाध रूप से बिजली की आपूर्ति करें।

जिला कलेक्टर ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वे अभी से ही मंदिर परिसर में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था करने, पर्याप्त मात्रा में सी.सी कैमरे लगाने तथा पर्याप्त मात्रा में निजी सुरक्षा गार्ड लगाने की व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी कहा कि वे मेलाधिकारी को हर संभव सहयोग प्रदान करेगें।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने मन्दिर में रामसापीर के दर्शन किए तथा रामसरोवर तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने रामसरोवर तालाब के घाटों की बेहतरीन सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।