अटल भू जल योजना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन

in #jaisalmer2 years ago

जैसलमेर भू जल सरक्षण व उसके सवर्धन के लिए संचालित की जा रही अटल भू जल योजना का जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ। जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर मे स्तिथ डी आर डी ए सभागार मे आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टी शुभमगला व पंचायत समिति मोहनगढ़ की प्रधान कृष्णा चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गयी कार्यक्रम के प्रारम्भ मे योजना के नोडल अधिकारी और भू जल वैज्ञानिक डॉ नारायण दास इणखिया द्वारा योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी। नोडल अधिकारी ने जिले मे योजना की प्रगति, उसके उदेश्य, और आगामी कार्य योजना के बारे मे बताया गया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी शुभमगला ने योजना को जैसलमेर जिले के लिए उपयोगी बताते हुवे पंचायती राज संश्थाओ द्वारा योजना के संचालन मे पूरा योगदान देने का अस्वासन दिया। उन्होंने भू जल स्तर मे कमी को देश की समस्या बताते हुवे इस योजना को मुख्य मंत्री जल स्वावल्मबन अभियान की तरह जिले मे उपयोगी सारंचनाएँ बनाने की आवश्यकता बताई। अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग दिनेश नागोरी ने जल सरक्षण को जौसलमेर के लिए आवश्यक बताते हुए योजना के अन्तर्गत पेयजल संशाधनो के सावर्धन पऱ प्रकाश डाला। उपनिदेशक कृषि राधेश्याम नारवाल ने अटल भू जल योजना के अन्तर्गत दिये गए प्रस्तावो और क़ृषि मे जल जल के कम उपयोग पऱ प्रकाश डाला। क़ृषि अधिकारी छुग सिंह ने योजना के अन्तर्गत मिले अनुदान की जानकारी दी। IMG-20220520-WA0029.jpgजिला स्तरीय परीक्षण प्रदान करने के लिए आई एम टी आई कोटा से आये वरिष्ठ भू जल वैज्ञानिक राजेंद्र राणा ने अटल योजना के किरयान्वयन और उसके प्रमुख उद्देस्यो की जानकारी दी। जल प्रबंफन संस्थान बीकानेर से आये उप निदेशक ललित मोहन दाधीच ने पश्चिमी राजस्थान मे जल सरक्षण सारंचनाओं और पर्यावरण सरक्षण पऱ अपना उद्बोधन फिया। राज्य प्रबंधन इकाई से आये विशेषज्ञ चौरसिया ने अटल मोबाइल अप, और जियोटेंगिगग के बारे मे बताया। प्रशिक्षण मे अटल भू जल योजना के अंतर्गत नियुक्त हुवे डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंट पार्टनर और उनके सदस्यों ने भाग लिया लिया तथा जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण मे विकास अधिकारी जैसलमेर जीतेन्द्र सिंह सांदु, नाचना विकास अधिकारी मोहम्मद अली थेबा, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण उदाराम राव, सहित योजना से जुड़े विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

---000---