जैसलमेर कॉपरेटिव बैंक के एम् डी उज्जवल ने कार्यभार संभाला

in #jaisalmer2 years ago

जैसलमेर जैसलमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक जैसलमेर का महाप्रबंधक का कार्यभार शुद्धोधन उज्जवल ने संभाल लिया ,उज्जवल फ़िलहाल रजिस्ट्रार पद पर जोधपुर कार्यरत हैं तथा उन्हें साथ साथ जैसलमेर कॉपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक का कार्यभार भी दिया हैं ,आज उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर
बैंक कार्मिको और अधिकारीयों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,उन्होंने कहा की बैंक में उपभोक्ताओं के साथ व्यव्हार बेहतर रखने के साथ पारदर्शिता रखे ,उन्होंने कार्मिको से कहा की फसली ऋणों संबंधित कार्य त्वरित गति से निपटाए ,किसानों को बैंक में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए साथ ही उन्हें बैंक के बार बार चक्क्र न लगाने पड़े यह निश्चित किया जाये ,उन्होंने कहा की बैंक की साख सबसे महत्वपूर्ण हैं ,इसे बनाये रखे ,उन्होंने अधिशाषी अधिकारी जगदीश सुथार से बैंक की वर्तमान स्थति को लेकर चर्चा की ,इससे पहले शुद्धोधन उज्जवल के पदभार ग्रहण करने पर उनका अभिनंदन उप रजिस्ट्रार सुजानाराम,अधिशाषी अधिकारी जगदीश सुथार ,धर्मेंद्र व्यास , चन्दन सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,सहकारिता विभाग रजिस्ट्रार के मूलदान बारहट ,सहित विभाग के कार्मिको ने किया ,उज्जवल का साफा और शॉल पहनकर अभिनंदन किया गया।

बंद ऐ टी एम शुरू करवाया हाथो हाथ

लम्बे समय से जैसलमेर बैंक का ऐ टी एम खराब पड़ा था।जिससे किसानों को लेनदेन में बड़ी दिक्कत आ रही थी ।किसानों द्वारा बार बार मांग करने के बावजूद इसे ठीक नही किया जा रहा था।।आज जैसलमेर अतिरिक्त रजिस्ट्रार महाप्रबंधक जे सी सी बी शुद्धोधन उज्जवल के सामने जब इस समस्या को रखा तो उन्होंने तत्काल बीस सितंबर से पहले सभी ऐ टी एम शुरू करने के आदेश दिए।उन्होंने हाथों हाथ टेक्निकल स्टाफ को बुलाकर ए टी एम शुरू करने के लिए लगाया दो घण्टे की मेहनत के बाद आज बैंक मुख्यालय का ए टी एम आरम्भ करवा किसानों और बैंक उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी।।