जरूरतमंद बच्चों तक पहुंची चरणपादुका

in #jaisalmer2 years ago

जैसलमेर IMG-20220627-WA0012.jpgडॉ. जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा चलाये जा रहे चरणपादुका अभियान के तहत आज उपखंड फतेहगढ़ की ग्राम पंचायत पाबनासर मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 45 बच्चों को चरणपादुका वितरण की गई। प्रधानाध्यापक दीना राम सुथार ने बताया कि विद्यालय में अधिकांश बच्चे पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण भयंकर गर्मी में नंगे पैर आते थे जिस पर प्रधानाध्यापक ने ट्विटर पर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में शुरू किए गए चरणपादुका अभियान की टीम से ट्विटर पर विद्यालय में विद्यार्थियों को चरण पादुकाए उपलब्ध करवाने हेतु डिमांड रखी जिस पर तुरंत जितेंद्र कुमार सोनी ने अपनी टीम को निर्देशित किया कि उक्त विद्यालय के विद्यार्थियों को जल्दी चरण पादुकाए उपलब्ध करवाएं चरण पादुका अभियान टीम के मनोज सुथार, रामगोपाल विश्नोई व भामाशाह डॉक्टर स्वीटी बिरला तथा जाजू परिवार जयपुर की तरफ से प्रधानाध्यापक को 45 बच्चों के चरण पादुकाए उपलब्ध करवाई उन्होंने बताया कि पूरे भारत में लगभग 3 लाख से अधिक बच्चों को चरण पादुका टीम द्वारा चरण पादुकाए उपलब्ध करवाई सोमवार को विद्यालय में ग्राम वासियों तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम रख कर बच्चों को वितरण की इस अवसर पर विद्यालय के भामाशाह तथा डांगरी के पूर्व सरपंच भैरू सिंह भाटी ग्राम पंचायत पाबनासर के सरपंच प्रतिनिधि नेमाराम देवपाल नारायण सिंह पेंप सिंह भाटी भूरे खान मोडाराम पवार नकु राम जयपाल डूंगरा राम देवपाल सेवानिवृत्त शिक्षक गाजी राम देवपाल विद्यालय के भामाशाह त्रिपाल राम देवपाल तोगा राम गेना राम फकीरा राम भैरा राम संग्राम राम चेतन राम कमल किशोर नेपाल राम अर्जुन नाथ तथा गांव के युवा बंधु उपस्थित रहे भामाशाह तथा पूर्व सरपंच भैरू सिंह भाटी ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध करवाने की घोषणा की इस अवसर पर अध्यापक विक्रम सिंह विनोद कुमार यशवंत कुमार आदि का सक्रिय सहयोग रहा प्रधानाध्यापक में चरण पादुका टीम का कार्यक्रम में समस्त आगंतुकों का आभार प्रकट किया तथा भविष्य में सक्रिय सहयोग देने का आह्वान किया

Sort:  

खबर को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें