जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

in #jaisalmer2 years ago

मोहनगढ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा में 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 17 से 20 नवम्बर तक आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयुवर्ग में बालक बालिकाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शतरंज, टेनिस वाॅलीबाॅल, थ्रो बाॅल, कूडो, रोलर स्केटिंग आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। सोमवार को इस प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन किया गया। समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान मूला राम चैधरी, समाजसेवी अंतर खां सांवरा, पीईईओ देवा राम चैधरी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका रेणू थानवी ने आयोजित प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। वहीं अतिथियों द्वारा विजेता टीमों, खिलाड़ियों व निर्णायकों को ट्राॅफी, शील्ड आदि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई।
जिले भर से टीमों ने लिया भाग:-
मोहनगढ के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में जिले भर के विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। 14 वर्ष बालक वर्ग शतरंज में नौ विद्यालय व 31 खिलाड़ी, छात्रा वर्ग में 4 विद्यालय व 6 खिलाड़ी, 14 वर्ष छात्र वर्ग टेनिस वाॅलीबाॅल चार टीम, 28 खिलाड़ी, छात्रा वर्ग में टेनिस वाॅलीबाॅल में दो टीमों व 16 खिलाडियों ने भाग लिया। थ्रो बाॅल में छात्र वर्ग में पांच टीम व 31 खिलाडी, छात्रा वर्ग में एक टीम व 11 खिलाड़ी, कूडो छात्रा वर्ग में दो टीम छः खिलाडी, छात्र वर्ग में दो टीम व 11 खिलाडियों तथा रोलर स्केटिंग छात्र वर्ग में तीन टीम व नौ खिलाडियों ने भाग लिया।
शतरंज छात्र वर्ग में प्रथम स्वरूप सिंह रतन बाल अकादमी मोहनगढ, द्वितीय कमल किषोर श्री लक्ष्य ज्योति विद्यालय दामोदरा, तृतीय मंगलेष रतन बाल अकादमी मोहनगढ, छात्रा वर्ग में प्रथम प्रियंका कंवर करणी बाद मंदिर जैसलमेर, द्वितीय वर्षा भाटी आदर्ष विद्या मंदिर मोहनगढ, तृतीय भावना खत्री महात्मा गांधी विद्यालय मोहनगढ, टेनिस वाॅलीबाॅल में छात्र वर्ग प्रथम एनआर पब्लिक स्कूल राजमथाई, द्वितीय भोम मेमोरियल स्कूल मोहनगढ, छात्रा वर्ग में एनआर पब्लिक स्कूल राजमथाई, द्वितीय महात्मा गांधी विद्यालय मोहनगढ, थ्रो बाॅल में छात्र वर्ग में प्रथम भोम मेमोरियल स्कूल मोहनगढ, द्वितीय राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय 40 आरडी नेहड़ाई, टेनिस वाॅलीबाॅल छात्रा वर्ग में प्रथम महात्मा गांधी विद्यालय मोहनगढ रही। इस प्रतियोगिता में 14 निर्णायकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र सिंह सोलंकी व विजय गोयल द्वारा किया गया।