जयपुर के मानसरोवर इलाके में जहां प्री मानसून बारिश में सड़क 20 फुट धंस गई

in #jaipur2 years ago

ना ही ये चांद के क्रेटर हैं, ना ही धरती पर गिरे किसी छुद्रग्रह के निशान. कुदरत का ये करिश्मा नज़र आया, जयपुर के मानसरोवर इलाके में जहां प्री मानसून बारिश में सड़क 20 फुट धंस गई. कुदरत के इस करिश्मे में इंसानी योगदान रहा टेलीकॉम कंपनियों की अंडरग्राउंड केबल डालने के दौरान की गई लापरवाही का. सड़क के नीचे से गुजर रही सीवर लाइन के बीच से केबलें गुजर रही थीं, पानी के बहाव से सीवर लाइन टूटी जिसके बाद नगरीय विकास के सिद्धांत, इंजीनियरिंग का उत्कृष्ट नमूना और नियोजित जल निकास प्रणाली एक साथ भलभला के दिख पड़ी.Screenshot_20220620-190100_Facebook.jpg