यादव समाज का अहीर जनजागृति सम्मेलन हुआ संपन्न,अहीर रेजिमेंट की रखी मांग

in #jaipurlast year

जयपुर मानसरोवर के वी टी ग्राउंड में अहीर जनजागृति सम्मेलन हुआ,सम्मेलन में लाखों की संख्या में समाज के लोग आए,समस्त यादव समाज ने केंद्र और राजस्थान सरकार से निम्न मांग रखी राष्ट्र रक्षा एवम बलिदान हेतु भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए ,समाज के उचित,मान,सम्मान,स्वाभिमान एवम समग्र विकास के लिए श्री कृष्ण बोर्ड (अहीर विकास बोर्ड) का गठन किया जाए।
1857 आजादी की प्रथम क्रांति के महानायक अमर शहीद राजा राव तुलाराम जी के शहीदी दिवस 23 सितंबर को राजस्थान सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जावे,राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुख्य मार्ग,न्यू सांगानेर रोड को रेंजागला रोड के नाम से नामकरण एवम रेंजागला स्मारक बनाया जाए
एनसीईआरटी पाठ्यक्रम एवम राजस्थान सरकार के एसईआरटी पाठ्यक्रम में 1857 क्रांति के योद्धाओं और रेंजागला युद्ध के परमवीर अहीर योद्धाओं के इतिहास को प्रेरणा हेतु शामिल किया जाए।यादव समाज के नेताओ ने कहा की 1857 की क्रांति हो 1962 का युद्ध हो 1972 का युद्ध हो या कारगिल युद्ध हो समाज के जवान ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है और परमवीर चक्र,महावीर चक्र,वीर चक्र,अशोक चक्र से सम्मानित हुए है यादव वीरों के सम्मान में भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट हो जिससे समाज को गौरव की अनुभूति हो,देश में 26 करोड़ से अधिक यादव है जिसमे सबसे ज्यादा युवा है जो भारतीय सेना,कृषि,रिसर्च,उद्योग आदि में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे और इसे और बेहतर और भागीदारी बढ़ाने के लिए समाज के समग्र विकास के लिए श्री कृष्ण विकास बोर्ड बने ताकि समाज का युवा देश के विकास में योगदान दे सके।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भारत यादव तिजारा,मंजुलता यादव,इंद्र यादव मुंडावर,विपिन यादव,पियूष यादव सूरजगढ़,डॉ सुनीता यादव,सांवलराम यादव,ईश्वर यादव आमेर,विक्रम लीडर ,तेजराज यादव आदि रहे।
समाज के परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव,डॉ करण सिंह यादव (पूर्व सांसद),अलवर सांसद बालकनाथ,विधायक बलजीत यादव,राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ,विधायक संदीप यादव,ओबीसी आयोग दिल्ली चेयरमैन जगदीश यादव,पूर्व मंत्री जसवंत यादव,मनीष यादव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष,पवन यादव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष,छुट्टन यादव चौमूं, ने संबोधित किया ,इनके अलावा समाज के अनेक प्रधान ,जिला परिषद सदस्य,पंचायत सीमित सदस्य,सरपंच,वार्ड पार्षद एवम अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
यादव समाज के लाखों लोगो के जयपुर आगमन से रास्ते हुए जाम फिर भी कार्यक्रम बिना किसी के अवरोध के शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।
समाज के लोगों ने सरकार से समाज की मांगों को मानने की अपील की और राज्य और केंद्र सरकार से इन चुनावों में अपने घोषणा पत्र में रखने की भी अपील की।
IMG-20230416-WA0029.jpg