बागी व अन्य दलों के प्रत्याशी बने गले की फांस, इन सीटों पर सियासी गणित बिगड़ना तय

in #jaipur4 months ago

जयपुर: कांग्रेस-भाजपा के लिए बागी व अन्य दलों के प्रत्याशी बने गले की फांस, इन सीटों पर सियासी गणित बिगड़ना तय

जयपुर: जयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नाम वापसी का समय खत्म हो चुका है. अब 19 अप्रैल को मतदान होना है, जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस और भाजपा के लिए बागी और अन्य दलों के नेताओं ने सियासी समीकरण बिगाड़ रखा है. इसमें बाड़मेर-जैसलमेर से रविन्द्र भाटी ने भाजपा का तो उदयपुर में बीएपी के प्रत्याशी ने कांग्रेस की गणित बिगाड़ रखा है.

इन सीटों पर बिगड़ा गणित :

राज्य में 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. पहले चरण में 12 और दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीट हैं. भाजपा ने सभी 25 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए, जबकि कांग्रेस ने दो सीटों पर गठबंधन किया है और एक सीट पर अभी भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. वहीं, इस चुनावी समीकरण में कांग्रेस और भाजपा के लिए बागी और अन्य दलों के नेताओं ने चिंता बढ़ाने का काम किया है. बाड़मेर-जैसलमेर में भाजपा के समर्थित निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करके भाजपा को सीधी चुनौती दी है. भाजपा अब इस सीट पर नई रणनीति के तहत काम कर रही है.
1000212903.jpg