राजस्थान ने बढ़ाया भारत का मान दुनिया के बेस्ट 10 शहरों में जयपुर का आठवां, उदयपुर का दसवां स्थान

in #jaipur2 years ago

राजस्थान अपनी ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से दुनियाभर के पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। यही कारण है कि ट्रैवल प्लस लेजर मैगजीन ने राजस्थान के 2 शहरों को दुनिया के 10 बेस्ट शहरों की लिस्ट में शामिल किया है। इसमें पिंकसिटी जयपुर को दुनियाभर में आठवां, जबकि लेकसिटी उदयपुर दसवां स्थान मिला है। बता दें कि दुनिया के बेस्ट शहरों में भारत से सिर्फ दो शहर जयपुर और उदयपुर को इस लिस्ट में जहग मिली है।Screenshot_20220716-113506_Chrome.jpg

दुनिया के 10 बेस्ट शहर
दुनिया के टॉप 10 बेस्ट शहरों की लिस्ट में पहले स्थान पर ओक्साका, मेक्सिको, दूसरे स्थान पर सैन मिगुएल डी ऑलेंडे, मेक्सिको, तीसरे स्थान पर उबुद इंडोनेशिया, चौथे स्थान पर फ्लोरेंस, इटली और पांचवें स्थान पर इस्तांबुल, तुर्की रहा है। जबकि छठे स्थान पर मैक्सिको सिटी, मैक्सिको, सातवें स्थान पर चियांग माई, थाईलैंड, आठवें स्थान पर जयपुर, भारत, नौवें स्थान पर ओसाका, जापान और दसवें स्थान पर उदयपुर, भारत रहा है। वहीं ट्रेवल प्लस लेजर मैग्जीन की ओर से एशिया के टॉप 15 बेहतरीन शहरों की लिस्ट में जयपुर को तीसरा और उदयपुर को पांचवां स्थान मिला है। इस लिस्ट में टॉप शहर उबुद इंडोनेशिया, दूसरे स्थान पर चियांग, थाईलैंड और चौथे स्थान पर ओसाका, जापान रहा है।

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान दुनिया के मानचित्र में अपनी अलग पहचान बना चुका है। यहां की ऐतिहासिक धरोहरों के साथ प्राकृतिक सौंदर्य, झील, रेगिस्तान न सिर्फ देश बल्कि दुनिया के पर्यटकों को अपना दीवाना बना देते हैं। यही कारण है कि हर साल देशी के साथ विदेशी सैलानी भी लाखों की तादाद में राजस्थान की खूबसूरती निहारने पहुंचते हैं। ऐसे में राजस्थान सरकार भी प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए न सिर्फ पर्यटन नीति को और बेहतर बनाने में जुटी है। बल्कि नई तकनीक का सहारा भी ले रही है। ताकि राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर और विरासत को दुनियाभर में पहचान दिलाई जा सके।Screenshot_20220716-113523_Chrome.jpg

Sort:  

Nice

Super