राजस्थान में फिर पैर पसारने लगा कोरोना

in #jaipur2 years ago

देशभर में कोरोना केस धीरे-धीरे बढ़ने लगे है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 120 नए केस आए है, जबकि नागौर में एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट देखे तो 744 केस मिल चुके है, जिसमें 5 दिन तो ऐसे थे, जब 100 से ज्यादा नए मरीज मिले है। राज्य में सप्ताहिक टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी 2 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है।राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखे तो कल राज्य में सबसे ज्यादा 56 मरीज जयपुर जिले में मिले। इसके बाद 17 जोधपुर में, उदयपुर में 9, अजमेर 7, बीकानेर 6, अलवर-चूरू में 5-5, नागौर, दौसा, भीलवाड़ा में 3-3, बाड़मेर, गंगानगर में 2-2 और सिरोही, बारां में एक-एक मरीज मिला है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 785 तक पहुंच गई। हेल्थ विशेषज्ञों की माने तो इन एक्टिव केसों में अधिकांश मरीज हल्के लक्षण वाले है इससे एक दिन पहले 23 जून को राजस्थान में 135 केस मिले थे, जो पिछले 103 दिन में मिले केसों में सर्वाधिक थे। राज्य में केस बढ़ने के साथ ही धीरे-धीरे टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रही है, जो 2 फीसदी के ऊपर चली गई। हालांकि ये भारत की औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट से करीब 1.25 फीसदी कम है।
जून में बढ़ने लगे केस
देश में स्थिति देखे तो जून के महीने में केसाे में इजाफा होने लगा है। एक जून को देश में कोविड केसों की संख्या 2,236 थी, जो बढ़कर जो 23 जून तक बढ़कर 17 हजार के पार पहुंच गई। राजस्थान की रिपोर्ट देखे तो एक जून को 66 केस आए थे, जो अब बढ़कर 135 तक पहुंच गए है यानी राज्य में केसों की संख्या अब डबल हो गईScreenshot_20220625-145544_Chrome.jpg

Sort:  

शंकर जी मैं भी आपकी सभी like कर रहा हूँ और follow भी। शरद जी मीटिंग मे भी बताते है आपकी मेहनत के बारे में। आपका जिला कौन सा है ?

Anil Attri aanews

कोरोनावायरस रोकथाम जरुरी है

आपकी।सभी खबरों को लाइक कर दिया